डेवाल्ड ब्रेविस का बेहतरीन डाइविंग कैच:कोहली और जडेजा ने कैच छोड़े; भुवनेश्वर के ओवर में लगातार 6 बाउंड्री आईं

IPL के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हरा दिया। इस जीत में यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन डेथ बॉलिंग की। भुवनेश्वर के खिलाफ पावरप्ले के चौथे ओवर में लगातार 6 बाउंड्री लगीं। विराट कोहली, रजत पाटीदार और रवींद्र जडेजा ने कैच छोड़े। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा। RCB vs CSK मैच के मोमेंट्स… 1. बैथेल को पावरप्ले में जीवनदान मिला पावरप्ले के चौथे ही ओवर में RCB के ओपनर जैकब बेथेल को जीवनदान मिल गया। मथीश पथिराना ने उनका कैच छोड़ा। ओवर की चौथी बॉल अंशुल कम्बोज ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। बेथेल ने शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। पथिराना शॉर्ट थर्ड मैन से दौड़ते हुए आए, उसी वक्त रवींद्र जडेजा भी डीप पॉइंट से आ गए। गेंद दोनों के बीच गिर गई। बेथेल को 28 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला, उन्होंने 55 रन बना दिए। 2. ब्रेविस का बेहतरीन डाइविंग कैच 10वें ओवर में चेन्नई के डेवाल्ड ब्रेविस ने आगे की ओर दौड़ लगाकर बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। ओवर की पांचवीं बॉल मथीश पथिराना ने स्लोअर शॉर्ट पिच फेंकी। जैकब बेथेल ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। ब्रेविस डीप स्क्वेयर लेग से दौड़ते हुए आए और डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। बेथेल 55 रन बनाकर आउट हुए। 3. भुवनेश्वर के ओवर में 6 बाउंड्री आईं चेन्नई की बैटिंग के चौथे ओवर में आयुष म्हात्रे ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ लगातार 6 बाउंड्री लगाईं। उन्होंने पांचवीं गेंद पर छक्का और बाकी गेंदों पर चौके लगाए। इससे पहले तीसरे ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर शेख रशीद ने यश दयाल के खिलाफ 2 चौके लगाए थे। इस तरह CSK ओपनर्स ने लगातार 8 बाउंड्री लगाईं। 4. कोहली ने की RCB की कप्तानी 11वें ओवर में RCB के कप्तान रजत पाटीदार इंजर्ड होकर मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह विराट कोहली ने बेंगलुरु की कप्तानी की। हालांकि, पाटीदार 4 ओवर बाद फिर कप्तानी करने आ गए। कोहली ने 2021 में RCB की कप्तानी छोड़ दी थी। उनके बाद फाफ डु प्लेसिस और अब रजत पाटीदार ने टीम की कमान संभाली। 5. जडेजा के 2 कैच छूटे 6. टाइम के कारण DRS नहीं ले सके ब्रेविस 17वें ओवर में CSK के डेवाल्ड ब्रेविस टाइम खत्म होने के कारण DRS नहीं ले सके। लुंगी एनगिडी के ओवर की तीसरी गेंद ब्रेविस के पैड्स पर लगी। RCB ने LBW की अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दे दिया। ब्रेविस ने बहुत देर तक रिव्यू लेने के बारे में सोचा और फिर 25 सेकेंड बाद DRS ले लिया। रिव्यू लेने के लिए 15 सेकेंड ही होते हैं, ज्यादा टाइम होने के कारण ब्रेविस को DRS नहीं लेने दिया गया। रिप्ले में दिखा कि वे नॉटआउट थे।

More From Author

रायपुर में अवैध शराब के साथ ढाबा संचालक गिरफ्तार:ढाबे से पकड़ी गई मध्यप्रदेश की शराब, आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज

पंडरी कपड़ा मार्केट पर आग का खतरा:अवैध निर्माण, फायर सेफ्टी की अनदेखी वजह, हादसा हुआ तो फायर ब्रिगेड की एंट्री भी मुश्किल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *