कल की बड़ी खबर GST से जुड़ी रही। GST काउंसिल की 55वीं मीटिंग जैसलमेर में हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ऑटो कंपनी और डीलर से सेकंड हैंड EV कार खरीदने पर 18% GST लगेगा। फोर्टिफाइड राइस कर्नेल्स (FRK) पर GST दरें 18% से घटाकर 5% की गईं। वहीं अमेजन ने भारत में अपने प्राइम मेंबर्स के लिए नया पासवर्ड-शेयरिंग रूल पेश किया है। जनवरी 2025 में प्राइम मेंबर्स को अधिकतम 5 डिवाइस में साइन इन करने की अनुमति होगी, जिसमें मैक्सिमम 2 टीवी का साइन इन शामिल है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. डीलर से सेकंड हैंड EV कार खरीदने पर 18% GST: फोर्टिफाइड राइस पर GST घटाकर 5% किया, हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST छूट का मामला टला GST काउंसिल की 55वीं मीटिंग 21 दिसंबर (शनिवार) को जैसलमेर में हुई। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ऑटो कंपनी और डीलर से सेकंड हैंड EV कार खरीदने पर 18% GST लगेगा। फोर्टिफाइड राइस कर्नेल्स (FRK) पर GST दरें 18% से घटाकर 5% की गईं। जीन थेरेपी पर कोई GST नहीं लगेगा। 2,000 रुपए के कम के पेमेंट वाले पेमेंट एग्रीगेटर्स पर GST नहीं लगेगा। किसानों द्वारा सप्लाई की गई काली मिर्च और किशमिश पर भी GST नहीं लगाया जाएगा। लॉन्ग रेंज सरफेस मिसाइल के सिस्टम और सब-सिस्टम पर GST छूट की समयसीमा बढ़ा दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. अमेजन ने पासवर्ड शेयरिंग नियम बदला:जनवरी से मैक्सिमम 5 डिवाइस में साइन इन कर सकेंगे यूजर्स, अभी 10 डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं अमेजन ने भारत में अपने प्राइम मेंबर्स के लिए नया पासवर्ड-शेयरिंग रूल पेश किया है। जनवरी 2025 में प्राइम मेंबर्स को अधिकतम 5 डिवाइस में साइन इन करने की अनुमति होगी, जिसमें मैक्सिमम 2 टीवी का साइन इन शामिल है। कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा- प्राइम मेंबर के रूप में आप और आपका परिवार अधिकतम 5 डिवाइस पर प्राइम वीडियो का आनंद लेने का हकदार है। जनवरी 2025 से हम भारत में अपने यूजेज टर्म को अपडेट कर रहे हैं। आप अपने सेटिंग पेज पर अपने डिवाइस मैनेज कर सकते हैं या ज्यादा डिवाइस पर प्राइम वीडियो देखने के लिए कोई अन्य प्राइम मेंबरशिप खरीद सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. फोर्टिस हेल्थकेयर ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स में 7.61% हिस्सेदारी खरीदी: 429 करोड़ रुपए में हुई डील, कंपनी की एगिलस में हिस्सेदारी बढ़कर 31.52% हुई फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने एगिलस डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड में 7.61% हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) से 59,70,149 इक्विटी शेयरों की खरीद की है। एगिलस डायग्नोस्टिक्स, IFC की मैटेरियल सब्सिडियरी है। फोर्टिस हेल्थकेयर ने BSE-NSE को बताया है कि 429.37 करोड़ रुपए की वैल्यू के इस ट्रांजैक्शन को शेयरहोल्डर्स के समझौते की शर्तों के तहत ₹719.2 प्रति शेयर की कीमत पर एग्जीक्यूट किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO 23 दिसंबर को ओपन होगा: 26 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,915 यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 23 दिसंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 26 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे। 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹500 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹ 250 करोड़ के 31,84,712 शेयर बेच रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी ₹250 करोड़ के 31,84,712 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 5. इस हफ्ते सोना-चांदी में रही बड़ी गिरावट: सोना ₹1,545 गिरकर ₹75,377 पर आया, चांदी ₹4,843 सस्ती होकर ₹85,133 प्रति किलो बिक रही इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 14 दिसंबर को सोना 76,922 रुपए पर था, जो अब (21 दिसंबर) को 75,377 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,545 रुपए गिरी है। चांदी पिछले शनिवार को 89,976 रुपए पर थी, जो अब 85,133 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 4,843 रुपए घटी है। वहीं 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल शनिवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…