ठेकेदार ने ड्राइवर को बेल्ट से पीटा, थूककर चटवाया VIDEO:डीजल चोरी का आरोप, गुस्साए भारत माला प्रोजेक्ट के ड्राइवरों ने कॉन्ट्रैक्टर्स से की मारपीट

कांकेर जिले में भारत माला सड़क निर्माण परियोजना के ठेकेदार ने वाहन चालक से मारपीट की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह डीजल चोरी के आरोप में चालक को बेल्ट से खूब मारा और थूक के चटवाया है। मामला दुधावा थाना क्षेत्र का है। कोंडागांव के बासनवाही में ठेकेदार ने पहले वाहन चालक से मारपीट की थी। उसके गुहार लगाने के बावजूद वह नहीं रुका और दहशत फैलाने के लिए वीडियो वायरल कर दिया। इस घटना के अगले दिन 29 अप्रैल को वाहन चालकों ने एकजुट होकर ठेकेदार से बदला लिया, सड़क पर उसकी पिटाई की गई। इस दौरान बीच-बचाव करने आए कंपनी के मैनेजर को भी पीटा गया। डीजल चोरी करने को मजबूर जानकारी के मुताबिक, भारत माला प्रोजेक्ट के तहत कांकेर-कोंडागांव के बीच बन रहे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे वाहन चालकों का वेतन रोक दिया गया है। परिवार के भरण-पोषण की चिंता में कुछ चालक डीजल चोरी करने को मजबूर हुए हैं। दुधावा पुलिस के मुताबिक, यह घटना कोंडागांव क्षेत्र की है। प्रोजेक्ट में छत्तीसगढ़ के कई जिलों से आए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। वेतन नहीं मिलने की समस्या से श्रमिकों और प्रबंधन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान हुई 4 मौतें बता दें कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य के दौरान कांकेर जिले के दुधावा और कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी इलाके में वाहन चालक, हेल्पर सहित अब तक 4 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है, जिसमें कुछ मामले संदिग्ध भी हैं। एक चालक की मौत कैंप में वाहनों के वॉश एरिया में और एक कर्मचारी की वाहन में दबने से हुई थी। वाहन चालकों ने सभी मामलों पर जांच करने की मांग की है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन के निरीक्षण की भी मांग की है। घायल को ग्रामीणों ने पहचानने से मना कर दिया है। मारपीट करने वाले कंपनी मैनेजर की पहचान अमित मिश्रा और उसके सहयोगी कर्मचारी पिंटू जेना के रूप में की गई। ……………………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… राइस मिलर ने किसान को चप्पल-डंडों से पीटा…VIDEO:पीड़ित बोला-मारना है तो एक बार में मार डालो, पीटने के बाद आरोपियों ने शख्स को घसीटा छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में राइस मिल के मालिक ने एक किसान से मारपीट की है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मिल संचालक और उसके साथी मिलकर खोरबाहरा जायसवाल को जूते-चप्पल, लात-घूंसों और लकड़ी से पीट रहे हैं। मामला हथबंद थाना क्षेत्र के ग्राम खिलोरा का है। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

चौथी तिमाही में अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा 48% बढ़ा:कमाई 22% बढ़कर ₹8,770 करोड़, शेयरधारकों को हर शेयर पर ₹7 अतिरिक्त देगी कंपनी

IPL-2025 में आज RR vs MI:जयपुर में राजस्थान को 13 साल से नहीं हरा सकी मुंबई, यहां पिछले 5 मुकाबले लगातार हारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *