ट्रम्प बोले-सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा:दुकान बंद हो जाएगी, फिर न कार बनेगी, न सैटेलाइट लॉन्च होंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को टेस्ला के CEO इलॉन मस्क पर तंज कसा। उन्होंने कहा- अगर मस्क को मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाए, तो उनको अपनी दुकान (कंपनी) बंद करके दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा। ट्रम्प के कहा कि सब्सिडी बंद होने से न तो टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन कर पाएगी, न ही स्पेसएक्स के रॉकेट, सैटेलाइट लॉन्च होंगे। ट्रम्प ने दावा किया कि मस्क को सरकारी सब्सिडी के तौर पर इतना पैसा मिला है, जितना शायद किसी और को नहीं मिला। उन्होंने सुझाव दिया कि DoGE इस मामले की डिटेल जांच करे। इससे देश का पैसा बचेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से बहुत पहले ही पता था कि मैं EV मैंडेट के खिलाफ हूं। इलेक्ट्रिक गाड़ियां अच्छी हैं, लेकिन हर इंसान को इन्हें खरीदने के लिए मजबूर करना गलत है। मस्क बोले- अभी सारी सब्सिडी खत्म कर दो व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने जब ट्रम्प से मस्क को डिपोर्ट करने के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया- मैं नहीं जानता, हमें इस पर विचार करना होगा। ट्रम्प ने मजाक में कहा कि DoGE वह राक्षस हो सकता है जो मस्क को निगल ले। इसके जवाब में मस्क ने कहा- मैं कह रहा हूं, अभी ही सारी सब्सिडी खत्म कर दो। ट्रम्प का टैक्स और खर्च अमेरिकी सीनेट में पास अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने मंगलवार को टैक्स और खर्च बिल को मामूली अंतर से पारित कर दिया। इस बिल को पास करने के लिए उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट डाला। तीन रिपब्लिकन सीनेटरों रैंड पॉल, थॉम टिलिस, और सुसान कॉलिन्स ने बिल के खिलाफ वोट दिया। इसके बाद उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने सीनेट पहुंचकर पांच घंटे बाद निर्णायक वोट डाला। सीनेट में इस बिल को लेकर लगभग 48 घंटे तक बहस चली। मस्क ने ट्रम्प के बिल को पागलपन बताया था दरअसल, इलॉन मस्क ने शनिवार को ट्रम्प के बिग ब्यूटीफुल बिल की एक बार फिर से आलोचना की थी। मस्क ने शनिवार को X पर लिखा था- ‘ट्रम्प का यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा।’ मस्क ने कहा, ‘यह पूरी तरह पागलपन से भरा और विनाशकारी है। यह कानून पुराने उद्योगों को रियायत देता है, लेकिन भविष्य के उद्योगों को तबाह कर देगा।’ मस्क ने पिछले महीने इस बिल को लेकर ट्रम्प प्रशासन में गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। अमेरिकी सीनेट ने ट्रम्प के बिग ब्यूटीफुल बिल पर चर्चा की मंजूरी दी अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बिग ब्यूटीफुल बिल को चर्चा के लिए मंजूरी दे दी है। शनिवार देर रात हुई वोटिंग में सीनेट ने 51-49 वोटों के अंतर से एक प्रस्ताव पारित किया, जिससे सदन को बिल पर बहस शुरू करने की इजाजत मिल गई। दो रिपब्लिकन सीनेटरों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया। वोटिंग के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मौजूद थे क्योंकि टाई की स्थिति में उनके वोट करने की जरूरत पड़ सकती थी। ट्रम्प टैक्स और खर्च में कटौती करने वाले इस बिल को 4 जुलाई से पहले पारित कराना चाहते हैं। बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर भिड़े थे मस्क और ट्रम्प ट्रम्प और मस्क दो महीने पहले ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर आमने-सामने आ गए थे। ट्रम्प इस बिल के समर्थन में हैं, जबकि मस्क खिलाफ। ट्रम्प का दावा है कि यह ‘देशभक्ति से भरा हुआ’ कानून है। इसके पारित होने से अमेरिका में निवेश बढ़ेगा और चीन पर निर्भरता घटेगी। जबकि मस्क इसे पोर्क फिल्ड यानी कि बेकार खर्चों से भरा बिल मानते हैं। ट्रम्प ने मस्क को पागल बताया, तो मस्क बोले ट्रम्प एहसान फरामोश ट्रम्प और मस्क के बीच 5 जून को बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर बहस तब शुरू हुई जब ट्रम्प ने मीडिया से बात करते हुए मस्क को लेकर नाराजगी जताई थी। ट्रम्प ने कहा था कि जब हमने अनिवार्य तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के कानून में कटौती करने की बात कही तो मस्क को दिक्कत होने लगी। मैं इलॉन से बहुत निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की है। इसके बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रम्प को एहसान फरामोश बताते हुए लगातार कई ट्वीट किए। मस्क ने कहा कि मैं नहीं होता तो ट्रम्प चुनाव हार जाते। उन्होंने ट्रम्प पर महाभियोग चलाने तक की बात कही थी। इसके बाद ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर मस्क को निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा- जब मैंने उनका ईवी मैंडेट (कानूनी आदेश) वापस लिया तो मस्क पागल हो गए। ट्रम्प ने मस्क की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर… ——————————– यह खबर भी पढ़ें… अमेरिकी कंपनियों पर अब टैक्स नहीं लगाएगा कनाडा:ट्रम्प ने टैरिफ लगाने की धमकी दी थी; PM कार्नी बोले- बिजनेस पर फिर बात करेंगे कनाडा ने रविवार देर रात अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनियों पर डिजिटल सर्विस टैक्स (DST) लगाने का अपना फैसला वापस ले लिया है। कनाडाई सरकार 30 जून से अमेरिकी कंपनियों पर डिजिटल सर्विस टैक्स लगाने वाली थी। यहां पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

दुनिया की पहली टाकायासु सर्जरी करने वाले डॉक्टर की कहानी:डॉ. स्मित दूसरों को सिखा रहे टेक्निक, डॉ. सुंदरानी ने बताया जिंदगी बचाने का किस्सा

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:IBPS PO की 5,208 भर्तियां; SSC JE की 1,340 वैकेंसी; स्‍कूलों में बांटे जाएंगे 10 लाख फुटबॉल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *