अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्हें शक है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन युद्ध खत्म करना चाहते हैं भी हैं या नहीं। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि जल्द ही रूस और यूक्रेन में शांति समझौता हो सकता है। ट्रम्प शनिवार को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रोम पहुंचे थे। यहां उन्होंने यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की। इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें दोनों नेता बातचीत कर रहे हैं। दो महीने पहले फरवरी में राष्ट्रपति ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ तीखी बहस के बाद यह पहला मौका था, जब जेलेंस्की और ट्रम्प आमने सामने मिले हों। पुतिन से अलग तरीके से निपटना होगा
पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के बाद अमेरिका लौटते वक्त ट्रम्प ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- पिछले कुछ दिनों में पुतिन ने यूक्रेन के रिहायशी इलाकों, शहरों और कस्बों पर बेवजह मिसाइलें दागी। जेलेंस्की बोले- मुलाकात के ऐतिहासिक बनने की संभावना ट्रम्प से मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह मुलाकात अच्छी रही और इसके ऐतिहासिक बनने की संभावना है। उन्होंने X पर लिखा- हमने बहुत सी बातों पर अकेले में चर्चा की। उम्मीद है कि जिन मुद्दों पर बात हुई, उन पर अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपने लोगों की जिंदगी की रक्षा करना, पूरी तरह और बिना शर्त युद्धविराम लागू करना हमारा लक्ष्य है। हमें ऐसी मजबूत और टिकाऊ शांति बनानी है जो फिर कभी युद्ध न होने दे। यह मुलाकात ऐतिहासिक बन सकती है अगर हम मिलकर अच्छे नतीजे हासिल करें। धन्यवाद राष्ट्रपति ट्रम्प। दो दिन पहले रूस ने यूक्रेन पर दागी 70 मिसाइल
ट्रम्प बोले- मैं इस हमले से बिल्कुल खुश नहीं हूं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह रूस की तरफ से कीव पर किए गए हमले से खुश नही हैं। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि मैं कीव पर रूसी हमलों से खुश नहीं हूं। यह जरूरी नहीं था और इसका समय भी बहुत खराब था। व्लादिमीर, रुको! हर हफ्ते 5000 सैनिक मर रहे हैं। चलो शांति समझौता कर लें।रूस ने दो दिन पहले बुधवार रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। इस हमले में कम से कम 8 लोग मारे गए थे, जबकि 70 से ज्यादा घायल हुए थे। यह बीते 9 महीने में यूक्रेन की राजधानी पर किया गया सबसे बड़ा हमला था। अधिकारियों ने बताया कि हमले की वजह से कई बिल्डिंगों ने आग लग गई। 42 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, जिसमें 6 बच्चे शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन पर 70 मिसाइल और 145 ड्रोन से हमला किया, जिनका मेन टारगेट राजधानी कीव को निशाना बनाना था। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि इस हमले का मकसद अमेरिका पर दबाव डालना था। कीव में 13 जगहों को निशाना बनाया गया, जिसमें रिहायशी इमारतें और पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर भी शामिल है। ट्रम्प बोले- मैं इस हमले से बिल्कुल खुश नहीं हूं
इस हमले पर ट्रम्प ने कहा था कि वह रूस की तरफ से कीव पर किए गए हमले से खुश नही हैं। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा था कि मैं कीव पर रूसी हमलों से खुश नहीं हूं। यह जरूरी नहीं था और इसका समय भी बहुत खराब था। व्लादिमीर, रुको! हर हफ्ते 5000 सैनिक मर रहे हैं। चलो शांति समझौता कर लें। पीस डील से बाहर आने की धमकी दे चुका है अमेरिका
अमेरिका जल्द ही खुद को रूस-यूक्रेन पीस डील से बाहर कर सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले हफ्ते 18 अप्रैल को रूस-यूक्रेन पीस डील से हटने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर रूस या यूक्रेन में से कोई एक भी डील के लिए तैयार नहीं होता है तो यह एक बेवकूफी भरा कदम होगा और हम पीस डील से बाहर आ जाएंगे। ट्रम्प से पहले उसी दिन अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा था कि आने वाले दिनों में अगर रूस और यूक्रेन जंग को खत्म करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं, तो अमेरिका शांति के प्रयास छोड़ देगा। डोनाल्ड ट्रम्प का दूसरा कार्यकाल शुरू हुए लगभग 90 दिन बीत चुके हैं। इस दौरान अमेरिका और रूस के बीच कई बार यूक्रेन जंग के समाधान पर बातचीत हो चुकी है। लेकिन ट्रम्प प्रशासन को शांति कायम करने में कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। ———————————- यह खबर भी पढ़ें… रूसी सेना के जनरल की कार धमाके में मौत:ब्लास्ट के समय कार के पास खड़े थे; इस वक्त पुतिन से मिलने पहुंचे थे अमेरिकी राजदूत रूस के शहर बालाशिखा में शुक्रवार को रूसी जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक की कार बम धमाके में मौत हो गई। ये हादसा उसी दिन हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। यहां पढ़ें पूरी खबर…
