अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित बेडमिंस्टर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के गोल्फ क्लब के ऊपर एक एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी। यह इलाका नो-फ्लाइंग जोन में आता है। घटना शनिवार की है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में इस चूक के बाद नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने एयरक्राफ्ट को प्रतिबंधित एयर स्पेस से बाहर निकालने के लिए F-16 फाइटर जेट बुलाए। NORAD के F-16 फाइटर जेट ने फ्लेयर्स तैनात किए। इससे सिविल विमान के पायलट का ध्यान जेट की तरफ गया। इसके बाद उसने एयरक्राफ्ट को प्रतिबंधित इलाके से बाहर किया। इस घटना पर व्हाइट हाउस ने कोई बयान नहीं दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बेडमिंस्टर गोल्फ क्लब में 4 जुलाई से रविवार तक वीकेंड मनाने के लिए पहुंचे हैं। TFR एरिया में 5 बार घुसपैठ हुई
NORAD के मुताबिक, यह घटना ट्रम्प के वेस्ट पाम बीच गोल्फ कोर्स में गोल्फ का राउंड खत्म करने के ठीक बाद हुई थी। F-16 ने पायलट का ध्यान आकर्षित करने के लिए फ्लेयर (आग की लपटें) छोड़े थे। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना से ट्रम्प के शेड्यूल या सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है। इस घुसपैठ से एक दिन पहले, F-16 फाइटर जेट्स ने ट्रम्प के गोल्फ क्लब और आवास से वेस्ट पाम बीच कोर्स पर पहुंचने के ठीक बाद जांच की थी। NORAD ने बताया कि शनिवार को टेम्पररी फ्लाइट रिस्ट्रिक्शन (TFR) एरिया में 5 बार घुसपैठ हुई। पिछले कुछ हफ्तों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। पायलटों से उड़ान भरने से पहले सभी नोटिफिकेशन की जांच करने की अपील की गई है। मार्च में ट्रम्प के रिसॉर्ट से गुजरे थे 3 विमान मार्च में एक ऐसी ही घटना हुई थी, जब फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रम्प के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर 3 विमानों को उड़ता हुआ देखा गया था। ये विमान ट्रम्प के रिसॉर्ट के ऊपर से होकर गुजरे। इसके बाद तुरंत NORAD ने F-16 फाइटर जेट्स को भेजकर विमानों प्रतिबंधित इलाके से हटाया गया था। F-16 फाइटर जेट ने फ्लेयर्स तैनात कर 3 सिविलियन विमानों को इलाके से बाहर निकाला। इन 3 सिविलियन विमानों ने राष्ट्रपति ट्रम्प के रिसॉर्ट के ऊपर एयर स्पेस का उल्लंघन किया था। ट्रम्प का रिसॉर्ट नो फ्लाइंग जोन में आता है। ……………………….. ट्रम्प से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… ट्रम्प ने बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किए:अब अमेरिकियों को कम टैक्स देना होगा; इसी बिल को लेकर ट्रम्प से भिड़े थे मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 4 जुलाई को टैक्स और खर्च में कटौती करने वाले बिग ब्यूटीफुल बिल पर साइन किए। इसके साथ ही यह बिल अब कानून बन गया है। इस बिल पर साइन करने के लिए खास सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान आसमान में स्टेल्थ B-2 बॉम्बर्स के साथ कई फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी। पूरी खबर पढ़ें… मस्क ने राजनीतिक दल बनाया, नाम रखा- अमेरिका पार्टी: कहा- रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों भ्रष्ट, देश को 2 पार्टी सिस्टम से आजादी मिलेगी अरबपति बिजनेसमैन इलॉन मस्क ने शनिवार को अमेरिका में एक नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने इसका नाम ‘अमेरिका पार्टी’ रखा है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- आज अमेरिका पार्टी का गठन किया जा रहा है, ताकि आपको आपकी आजादी वापस मिल सके।” इसे लेकर उन्होंने X पर पब्लिक पोल भी किया था। पूरी खबर पढ़ें…
