टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार 5% तक गिरा:डाउ जोन्स 1400 अंक गिरकर 40,800 पर आया, एपल-नाइकी के शेयर 10% तक टूटे

अमेरिकी राष्ट्रपति के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद आज अमेरिकी शेयर बाजार का इंडेक्स डाउ जोन्स करीब 1,400 अंक या 3% गिरकर 40,800 के स्तर पर आ गया है। वहीं SP 500 इंडेक्स में करीब 220 अंक या 4% की गिरावट है। ये 5,450 के स्तर पर है। नैस्डेक कंपोजिट सबसे ज्यादा 860 अंक या 5% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। नाइकी, एपल और टेस्ला जैसी कंपनियों के शेयर 10% तक टूटे एपल का शेयर 8% टूटा है। ये 206 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है। टेस्ला के शेयर में भी करीब 6% की गिरावट है। वहीं नाइकी, बोइंग, अमेरिकन एक्सप्रेस, अमेजन और एनवीडिया जैसी कंपनियों के शेयर भी 7-10% तक नीचे हैं। अमेरिकी बाजार में गिरावट के 3 कारण 9 अप्रैल से लागू होंगे रेसिप्रोकल टैरिफ अमेरिका में आने वाले सभी सामान पर 10% बेसलाइन (न्यूनतम) टैरिफ लगेगा। बेसलाइन टैरिफ 5 अप्रैल को और रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल को रात 12 बजे के बाद लागू होंगे। बेसलाइन टैरिफ व्यापार के सामान्य नियमों के तहत आयात पर लगाया जाता है, जबकि रेसिप्रोकल टैरिफ किसी अन्य देश के टैरिफ के जवाब में लगाया जाता है। अमेरिका भारत पर 26% टैरिफ लगाएगा टैरिफ लगाने की घोषणा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- भारत अमेरिका पर 52% तक टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका भारत पर 26% टैरिफ लगाएगा। अन्य देश हमसे जितना टैरिफ वसूल रहे, हम उनसे लगभग आधे टैरिफ लेंगे। इसलिए टैरिफ पूरी तरह से रेसिप्रोकल नहीं होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि भारत बहुत सख्त है। मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं। सेंसेक्स 322 अंक गिरकर 76,295 पर बंद हुआ आज यानी 3 अप्रैल को सेंसेक्स 322 अंक की गिरावट के साथ 76,295 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 82 अंक की गिरावट रही, ये 23,250 के स्तर पर बंद हुआ। आज IT, ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही। TCS, HCL टेक और टेक महिंद्रा के शेयर करीब 4% टूटे। वहीं पावर और फार्मा के शेयर में बढ़त रही।

More From Author

BIMSTEC डिनर में एक साथ बैठे मोदी-यूनुस:बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पहली बार मिले; दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर विवाद

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:रेलवे में 9900 भर्तियां, राजस्थान में 8256 वैकेंसी; 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी रद्द, NEET MDS रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *