जोमैटो टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो से बड़ी कंपनी बनी:मार्केट-कैप ₹2.78 लाख करोड़ हुआ, आज सेंसेक्स में भी शामिल होगा शेयर

ऑनलाइन फुड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो अब टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो से भी बड़ी कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप इन दोनों ऑटोमेकर्स से ज्यादा 2.78 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। गुरुवार (19 दिसंबर) के कारोबार के बाद BSE पर टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.73 लाख करोड़ रुपए, जबकि बजाज ऑटो का 2.50 लाख करोड़ रुपए रहा। आज सेंसेक्स में शामिल हो जाएगी जोमैटो इस सफलता के बाद जौमेटो आज यानी 20 दिसंबर को सेंसेक्स में भी शामिल हो जाएगी। टॉप 30 शेयरों वाले इस इंडेक्स में JSW स्टील बाहर हो जाएगी। पिछले महीने ही BSE ने इसका ऐलान किया था। एक साल में 130% रिटर्न दिया, रैक में 27वीं कंपनी बनी 2024 में जोमैटो के शेयर में उछाल ने निवेशकों की संपत्ति दोगुना से ज्यादा कर दी है। 20 दिसंबर 2023 के जोमैटो के एक शेयर का प्राइस 124 रुपए था, जो अब 286 रुपए पर पहुंच गया है। परसेंटेज रिटर्न की बात करें तो इसने 130% का रिटर्न दिया है। जुलाई, 2008 में बनी कंपनी के शेयरों ने 5 दिसंबर को 304.5 रुपए का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। मार्केट कैप में कंपनी 27वें नंबर पर है। दूसरी तिमाही में जोमैटो का मुनाफा 388% बढ़ा वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में जोमैटो का मुनाफा सालाना आधार पर 388% बढ़कर 176 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 36 करोड़ रुपए था। कंपनी का दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 68.50% बढ़कर 4,799 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 2,848 करोड़ रुपए था। दीपिंदर ने 2008 में बनाई थी फूडीबे, फिर नाम बदला ———————————————- ये खबर भी पढ़ें… जोमैटो की ब्लिंकिट ने ‘बिस्ट्रो’ लॉन्च किया: ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल; कंपनी का 10 मिनट में स्नैक्स, मील्स और बेवरेजेस की डिलीवरी का वादा जोमैटो की क्विक-कॉमर्स सब्सिडियरी ब्लिंकिट ने ‘बिस्ट्रो’ लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म से कंपनी 10 मिनट के अंदर स्नैक्स, मील्स और बेवरेजेस की डिलीवरी देने का वादा कर रही है। यह तेजी से बढ़ते फूड डिलीवरी मार्केट पर कब्जा करने की जोमैटो की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। वहीं एक दिन पहले जोमैटो की राइवल जेप्टो ने जेप्टो कैफे अनवील किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी बिस्ट्रो गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। भविष्य में इसे एपल ऐप स्टोर पर भी लाने का प्लान है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

More From Author

अमेरिका बोला- पाकिस्तान के नए मिसाइल प्रोग्राम से हमें खतरा:इससे उनके इरादों पर सवाल उठ रहे; 4 डिफेंस कंपनियों पर बैन लगाया

BGT 2024-आखिरी 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड का ऐलान:मैकस्वीनी-हेजलवुड बाहर, कोंस्टास को पहली बार मौका, रिचर्ड्सन की वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *