जॉब एजुकेशन बुलेटिन:IOCL ने 1770 पदों पर भर्ती निकाली; यूनियन बैंक में 500 वैकेंसी; UPSC 2025 एग्जाम शेड्यूल जारी

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के 1770 पदों पर भर्ती की और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 500 पदों का नोटिफिकेशन जारी होने की। करेंट अफेयर्स में बात देश में शुरू हुए पहली WAVES समिट की और टॉप स्टोरी में बात NEET UG एडमिट कार्ड, UPSC 2025 शेड्यूल जारी होने की। करेंट अफेयर्स 1. देश में पहली WAVES समिट की शुरुआत भारत की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ग्लोबली प्रमोट करने के लिए WAVES 2025 का आयोजन किया गया। यह अपनी तरह का पहला शिखर सम्मेलन है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चार दिन तक चलने वाले सम्मेलन का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। इसकी थीम ‘कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज’ है। इसमें दुनिया भर से रचनात्मक पेशेवर, निवेशक, स्टार्टअप्स और तकनीकी एंटरप्रेन्योर्स हिस्सा लेंगे। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत , दीपिका पादुकोण और आमिर खान समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल रहीं। चार दिन चलने वाली इस समिट में 90 से ज्यादा देशों के 10 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि, 1000 क्रिएटर्स, 300 से ज्यादा कंपनियां और 350 से ज्यादा स्टार्टअप शामिल होंगे। नेटफ्लिक्स, अमेजन, गूगल, मेटा, एडोब, टाटा, सोनी, रिलायंस, यशराज फिल्म्स, बालाजी टेलीफिल्म्स, सारेगामा और जेटसिंथेसिस, न्यूरल गैराज, फ्री स्ट्रीम टेक जैसे स्टार्टअप्स भी WAVES 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। 2. देश की पहली क्वालीफाइड इंस्ट्रक्टर बनीं लेफ्टिनेंट कमांडर दिव्या शर्मा लेफ्टिनेंट कमांडर दिव्या शर्मा 30 अप्रैल को इंडियन नेवी की पहली क्वालीफाइड इंस्ट्रक्टर बन गई हैं। वे अंडमान और निकोबार (ANC) कमांड के पोर्ट ब्लेयर स्थित INS उत्क्रोश में तैनात हैं और INS 318 स्क्वॉड्रन की डोर्नियर पायलट हैं। डोर्नियर विमान पेट्रोल रडार से लैस होते हैं और लंबी दूरी तक समुद्री निगरानी करने में सक्षम होते हैं। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. UBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती शुरू यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : असिस्‍टेंट मैनेजर (क्रेडिट) : असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) : एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : 48,480 – 85,920 रुपए प्रतिमाह जरूरी डॉक्यूमेंट्स : 2. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस के 1770 पदों पर भर्ती इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 महीने होगी। यह भर्ती देशभर की विभिन्न रिफाइनरी में होगी। इसमें असम, बरूनी (बिहार), वडोदरा, हल्दिया, मथुरा, पानीपत और पारादीप (ओडिशा) शामिल हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : संबंधित ट्रेड में ITI/डिप्लोमा/डिग्री एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : स्टाइपेंड : अप्रेंटिस नियमों के अनुसार अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. NEET-UG एडमिट कार्ड जारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 1 मई को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET-UG 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर पोर्टल से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन के समय जनरेट किए गए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। 2. UPSC 2025 एग्‍जाम शेड्यूल जारी UPSC ने 2025 एग्‍जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें इंडियन इकोनॉमिक सर्विस यानी IES, इंडियन स्‍टैटिकल सर्विस यानी ISS और कंबाइंड मेडिकल सर्विस यानी CMS परीक्षा की डेट्स जारी की गई हैं। जो कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। UPSC ने IES और ISS भर्ती के लिए कुल 47 रिक्तियों की घोषणा की थी। इसमें 12 पद IES और 35 पद ISS के लिए हैं। CMS भर्ती के तहत देशभर के विभिन्न चिकित्सा विभागों और संस्थानों में कुल 705 रिक्तियां भरी जाएंगी। 3. लखनऊ यूनिवर्सिटी पहलगाम हमले के आश्रितों को फ्री एजुकेशन देगी लखनऊ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आलोक राय ने घोषणा की कि यूनिवर्सिटी 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के आश्रितों को फ्री एजुकेशन, रहने की सुविधा और किताबें देगी। ऐसे स्टूडेंट्स लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

More From Author

रायपुर में तेज आंधी-तूफान..कई जगह पेड़ गिरे:50-60KM की रफ्तार से चल रही हवा; प्रदेश में दिन का तापमान 5 से 10 डिग्री तक गिरा

पोर्न एक्टर पर ब्रिटिश गे कपल की हत्या का आरोप:सिर काटकर फ्रीजर में रखा, बॉडीपार्ट्स सूटकेस में भरकर नदी में फेंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *