जॉब एजुकेशन बुलेटिन:IBPS PO की 5,208 भर्तियां; SSC JE की 1,340 वैकेंसी; स्‍कूलों में बांटे जाएंगे 10 लाख फुटबॉल

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात IBPS में PO समेत अन्य के 5,208 पदों पर भर्ती की और SSC में जूनियर इंजीनियर्स के 1,340 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात ‘क्वाड-एट-सी शिप ऑब्जर्वर मिशन’ की शुरुआत की और टॉप स्टोरी में जानकारी MP हाईकोर्ट के 75 छात्रों का दोबारा NEET-UG परीक्षा कराने के निर्देश की। करेंट अफेयर्स 1. QUAD देशों ने समुद्री निगरानी मिशन की शुरुआत की 30 जून को ‘क्वाड-एट-सी शिप ऑब्जर्वर मिशन’ की शुरुआत हुई। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढ़ाने के लिए क्वाड देशों यानी भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्‍ट्रेलिया के तटरक्षकों ने इस समुद्री निगरानी मिशन की शुरुआत की। 2. इंडियन नेवी ने ‘INS तमाल’ का कमीशन किया 1 जुलाई को इंडियन नेवी ने अपने सबसे आधुनिक स्टील्थ फ्रिगेट ‘INS तमाल’ को रूस के कैलिनिनग्राद में कमीशन किया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. IBPS में PO और MT के 5208 पदों पर निकली भर्ती IBPS ने PO समेत अन्य के 5,208 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई तय की गई है। भर्ती से जुड़ी खास तारीख : इन बैंक में होगी भर्ती : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होनी चाहिए। एज लिमिट : फीस : सैलरी : 48,480 – 85,920 रुपए प्रतिमाह 2. SSC ने जूनियर इंजीनियर के 1,340 पदों पर भर्ती निकाली स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने जूनियर इंजीनियर्स के 1,340 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त या विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा या डिग्री। एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : सैलरी : 35,400 – 1,12,400 रुपए प्रतिमाह अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. देश भर के स्कूलों में 10 लाख फुटबॉल डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे स्टूडेंट्स में फुटबॉल के प्रति रुचि और खेल संस्‍कृति को बढ़ावा देने के लिए स्‍कूलों में लगभग 10 लाख फुटबॉल डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे। स्‍कूलों में फुटबॉल प्रोग्राम का उद्देश्‍य जमीनी स्‍तर पर फुटबॉल के खेल को बढ़ावा देना है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केवल पश्चिम बंगाल में ही 88 हजार फुटबॉल बांटे जाएंगे, जिससे लगभग 15-16 लाख विद्यार्थियों को फायदा होगा। भारत में ये कार्यक्रम डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी द्वारा लागू किया जा रहा है। इसमें ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से करेगा। कार्यक्रम के तहत अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल संघ महासंघ 129 अन्‍य देशों के अलावा भारत में स्‍कूली स्टूडेंट्स को 9 लाख 60 हजार से अधिक फुटबॉल उपलब्‍ध करा रहा है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… ————————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

More From Author

ट्रम्प बोले-सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा:दुकान बंद हो जाएगी, फिर न कार बनेगी, न सैटेलाइट लॉन्च होंगे

पहली बार घाना के दौरे पर PM मोदी:नेहरू, नरसिम्हा राव के बाद तीसरे प्रधानमंत्री; 5 देशों की यात्रा आज से शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *