जेसिका पेगुला विम्बलडन के पहले राउंड से बाहर:इटली की कोकियारेटो ने सीधे सेटों में हराया, डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज की जीत से शुरुआत

दुनिया की नंबर-3 टेनिस स्टार जेसिका पेगुला विम्बलडन-2025 के पहले राउंड में उलटफेर का शिकार हो गई हैं। तीसरी सीड पेगुला को वर्ल्ड रैंकिंग में 116वें नंबर की खिलाड़ी एलिसाबेटा कोकियारेटो ने महज 58 मिनट में हरा दिया। 31 साल की अमेरिकी खिलाड़ी ने यह मैच सीधे सेट में 6-2, 6-3 से गंवाया। यह उनका इस साल का सबसे खराब प्रदर्शन है। पेगुला पिछले 5 साल में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पहले राउंड से बाहर हुई हैं। इससे पहले वे 2020 में फ्रेंच ओपन के पहले दौर से बाहर हुई थी। पेगुला से पहले डेनियल मेदवेदेव और 8वीं सीड होल्गर रून उलटफेर का शिकार हुए। डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज की जीत से शुरुआत
2 बार के चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने जीत से शुरुआत की। उन्होंने इटली के फैबियो फोगनिनी को 4 घंटे से ज्यादा चले मैच में 7-5, 6-7 (5-7), 7-5, 2-6, 6-1 से हराया। अब उनका मुकाबला 21 साल के टार्वेट से होगा, जिन्होंने विंबलडन में अपने पहले मैच में स्विट्जरलैंड के लिएंड्रो रीडी को हराया है। सबालेंका की वर्ल्ड नंबर-1 रहते 50वीं जीत
दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने टूर्नामेंट में बेहतरीन जीत से आगाज किया। सबालेंका ने कनाडा की कार्सन ब्रेंस्टीन को लगातार सेट में 6-1, 7-5 से हराया। यह सबालेंका की वर्ल्ड नंबर-1 रहते ​हुए विमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) में 50वीं जीत रही। वे ऐसा करने वाली 9वीं ​खिलाड़ी बनीं। उनसे पहले, हिंगिस, सेरेना, डेवनपोर्ट, जस्टिन हेनिन, वोज्नियाकी, अजारेंका, बार्टी और स्वातेक ने ऐसा कर चुकी है। डेनियल मेदवेदेव और 8वीं सीड होल्गर रून पहले राउंड में उलटफेर का शिकार हुए
डेनियल मेदवेदेव और टूर्नामेंट के 8वीं सीड होल्गर रून पहले राउंड में उलटफेर का शिकार हुए। रून को निकोलस जैरी ने 4-6, 4-6, 7-5, 6-3, 6-4 और मेदवेदेव को बेंजामिन बोंजी ने 7-6, 3-6, 7-6, 6-2 से हराया।

More From Author

छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन:कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, मां-बेटे समेत 3 लोग बहे, 4 आंखों वाली मछली, आरक्षक ने मारे 8 थप्पड़, VIDEO में 10 बड़ी खबरें

भारत-अमेरिका ट्रेड डील में रुकावट:भारत का डेयरी सेक्टर में रियायत से इनकार, कहा- ये छोटे किसानों की इनकम का मेन सोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *