जापान और दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ लगाएगा अमेरिका:ट्रम्प का ऐलान- भारत समेत 12 से ज्यादा देशों को टैरिफ लेटर भेजेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को ऐलान किया है कि 1 अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगेगा। रॉयटर्स के मुताबिक, ट्रम्प ने यह भी कहा कि वे सोमवार को भारत समेत 12 से ज्यादा देशों के नेताओं को टैरिफ लेटर भेज रहे हैं। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कहा कि उन्होंने भारत समेत कई देशों के नेताओं को पत्र भेजे हैं। इन लेटर्स में जापान और दक्षिण कोरिया के सामानों पर 25% टैरिफ लगाने की बात कही गई है। भारत को भी आज ऐसा ही एक लेटर मिल सकता है, जिसमें 26% टैरिफ (16% नया और 10% मौजूदा) का जिक्र हो सकता है। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। अगर यह 9 जुलाई से पहले यह समझौता नहीं हुआ, तो भारत पर 26% टैरिफ लागू हो सकता है। ट्रम्प प्रशासन ने पहले वादा किया था कि वे 90 दिनों में 90 व्यापार डील करेंगे। लेकिन अब तक अमेरिका केवल ब्रिटेन और वियतनाम के साथ ही समझौते कर पाया है। भारत-अमेरिका वॉशिंगटन में बातचीत कर रहे ट्रम्प ने 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ लगाया था, बाद में इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया गया। इसकी डेडलाइन 9 जुलाई 2025 को खत्म हो रही है। ऐसे में ये डील काफी अहम है। भारत और अमेरिका की टीमें लगातार वॉशिंगटन में बातचीत कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि डील के ज्यादातर हिस्सों पर सहमति बन चुकी है, और आज देर रात या 8 जुलाई को इसका ऐलान हो सकता है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत राष्ट्रीय हितों को सबसे ऊपर रखेगा। इस डील से भारत और अमेरिका को क्या फायदा होगा? जवाब: अगर ये मिनी ट्रेड डील हो जाती है, तो: भारत के लिए फायदे: अमेरिका के लिए फायदे: दोनों देशों के लिए: ये डील भविष्य में बड़े फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की नींव रख सकती है। डील में क्या रुकावटें आईं? जवाब: बातचीत में कुछ बड़े पेंच फंसे थे: इस डील का जियोपॉलिटिकल असर क्या होगा? जवाब: ये डील सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है, इसका सामरिक महत्व भी है: ——————————————– यह खबर भी पढ़ें… आज हो सकता है भारत-अमेरिका मिनी ट्रेड डील का ऐलान:26% टैरिफ से बचने के लिए डील अहम; 9 जुलाई को खत्म हो रही डेडलाइन भारत और अमेरिका के बीच मिनी ट्रेड डील का ऐलान आज देर रात तक होने की उम्मीद है। ये डील भारतीय निर्यातकों और अमेरिकी बाजारों के लिए नए रास्ते खोल सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 2 अप्रैल को दुनियाभर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया था, बाद में इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

जोकोविच 16वीं बार विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे:ऑस्ट्रेलिया मिनॉर को हराया, भारत के युकी-गैलोवे की जोड़ी मेंस डबल्स से बाहर

ठाकरे को भाजपा सांसद निशिकांत की धमकी:भाषा विवाद पर कहा- महाराष्ट्र में बड़े बॉस हो, बिहार-यूपी आओ तुमको पटक-पटक कर मारेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *