जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से 4 लोग जिंदा जले:40 गाड़ियों में आग लगी, 35 लोग झुलसे; फैक्ट्री भी जली, अजमेर हाईवे बंद

जयपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टैंकर में हुए ब्लास्ट के कारण केमिकल चारों तरफ फैल गया और आग लग गई। अजमेर हाईवे पर हुए एक्सीडेंट में 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलसे हैं। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस भी जल गई है। इस आग की चपेट में हाईवे किनारे मौजूद एक पाइप फैक्ट्री भी आ गई। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। धमाके और आग के कारण हाईवे को बंद किया गया है। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। उन्होंने डॉक्टर्स से घायलों की जानकारी ली है। यू-टर्न ले रहे टैंकर को टक्कर मारी जानकारी के अनुसार केमिकल टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वो वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर में भरा केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गया। जहां-जहां केमिकल गिरा वहा आग लग गई। कई गाड़ियां ऐसी थीं जिसमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। जयपुर में हादसे से जुड़े PHOTOS… खबर अपडेट की जा रही है….

More From Author

रूस की कैंसर वैक्सीन की कीमत 2.5 लाख रुपए:दोबारा कैंसर होने का जोखिम नहीं; जल्द एक और वैक्सीन का ऐलान करेगा रूस

सेंसेक्स 300 नीचे 79,400 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी भी 100 अंक लुढ़का; ऑटो और मीडिया के शेयर में तेजी, बैंकों में गिरावट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *