चेस चैंपियन गुकेश बोले-लिरेन की फाइटिंग स्पिरिट से हौसला मिला:यूथ गेम को एंजॉय करना सीखें, आनंद मेरे सबसे बड़े इंस्पिरेशन

18 साल की उम्र में चेस के वर्ल्ड चैंपियन बने डी गुकेश ने दैनिक भास्कर को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा- विश्वनाथन आनंद उनके जीवन की सबसे बड़ी इंस्पिरेशन हैं। उनकी लीगेसी को आगे ले जाने की कोशिश करूंगा। भास्कर के लिए वासुदेवन आरआर ने सिंगापुर में गुकेश से खास बातचीत की। गुकेश ने युवाओं के लिए कहा, ‘अपना गेम खुलकर एंजॉय कीजिए। मैंने भी बचपन से चेस को एंजॉय ही किया है। नई जनरेशन को भी गेम एंजॉय करने का मैसेज ही दूंगा।’ भास्कर के सवालों पर गुकेश ने क्या कहा… सवाल: चैंपियन बनने के बाद इमोशंस को कैसे कंट्रोल किया?
गुकेश: मुझे लगा नहीं था कि मैच इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा। मैं ड्रॉ के लिए खेल रहा था, फिर मैंने देखा कि लिरेन ने ब्लंडर कर दिया है। मुझे जीत दिखने लगी और तभी मैं सुपर-एक्साइटेड हो गया। सवाल: सफलता में सबसे बड़ा योगदान किसका रहा?
गुकेश: पेरेंट्स ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। टीम ने भी मुझे इस जगह पहुंचाने और चैंपियन बनाने के लिए बहुत मेहनत की। मैं पेरेंट्स और सपोर्टिंग टीम दोनों का ही शुक्रगुजार हूं। सवाल: आपकी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन कौन हैं?
गुकेश: विशी सर (विश्वनाथन आनंद) ही मेरे लिए सबसे बड़ी इंस्पिरेशन हैं। आगे भी मैं अपने गेम को एंजॉय करता रहूंगा। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि विशी सर की लीगेसी को नई ऊंचाइयों पर ले जाऊं। सवाल: आपने डिंग लिरेन की बहुत तारीफें कीं, उनके बारे में क्या कहना चाहेंगे?
गुकेश: मैं उनके गेम से भी काफी इंस्पायर हुआ। 11वां गेम हारने के बाद उन्होंने 12वें गेम में जीत से वापसी की। हार के बावजूद उनकी फाइटिंग स्पिरिट ने मुझे बहुत मोटिवेट किया। सवाल: यंगेस्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद आप युवा चेस प्लेयर्स को क्या मैसेज देना चाहेंगे?
गुकेश: मैंने हमेशा से चेस को एंजॉय करने के बारे में ही सोचा। नई जनरेशन के लिए भी बस इतना ही कहना चाहूंगा, अपने गेम को पूरी तरह एंजॉय कीजिए। गुकेश ने पेरेंट्स को सौंपी ट्रॉफी
शुक्रवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का ट्रॉफी प्रेजेंटेशन हुआ। गुकेश ने ट्रॉफी लेते ही इसे अपने पेरेंट्स को सौंप दिया। गुकेश ने पिता डॉ. राजीवनकांत को ट्रॉफी दी, जिन्होंने अपनी पत्नी पद्मा को ट्रॉफी दे दी। मां ने ट्रॉफी देखी और उसे चूम लिया। लिरेन को हराकर 18वें वर्ल्ड चैंपियन बने गुकेश
गुकेश ने गुरुवार को वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का फाइनल जीता। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को 14वें गेम में हराया और 7.5-6.5 के स्कोर से टाइटल पर कब्जा किया। गुकेश चेस के 18वें और सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने। गुकेश से पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में यह खिताब जीता था। गुकेश चेस चैंपियनशिप जीतने वाले भारत के दूसरे ही प्लेयर बने। उनसे पहले 2012 में विश्वनाथन आनंद ने टाइटल जीता था। पढ़ें पूरी खबर… मैच के बाद कहा- लिरेन का ब्लंडर, मेरा बेस्ट मोमेंट मैच के बाद गुकेश ने कहा, ‘लिरेन का ब्लंडर मेरे जीवन का बेस्ट मोमेंट रहा। जब उन्होंने ब्लंडर किया, तब मुझे समझ नहीं आया, मैं अपनी नॉर्मल चाल चलने वाला था। तभी मैंने देखा कि उनका हाथी मेरे हाथी के निशाने पर है। मैंने उसे मारा और अपने ऊंट से उनके ऊंट को मार दिया। मेरे पास एक प्यादा ज्यादा बचना ही था, आखिर में वह बचा और लिरेन ने रिजाइन कर दिया।’ पढ़ें पूरी खबर… कैंडिडेट्स और ओलिंपियाड भी जीत चुके गुकेश गुकेश को 11.45 करोड़ और लिरेन को 9.75 करोड़ रुपए का इनाम मिला। गुकेश ने 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट भी जीता था। तब वह इस खिताब को जीतने वाले भी सबसे युवा प्लेयर बन गए थे। गुकेश ने इसी साल सितंबर में चेस ओलिंपियाड जीतने वाली टीम इंडिया में भी अहम योगदान दिया था। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

करेंट अफेयर्स 14 दिसंबर:स्विट्जरलैंड ने भारत का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा खत्म किया; फोर्ब्स की टॉप 100 ताकतवर महिलाओं में 3 भारतीय

जनवरी से नवंबर तक UPI से लेन-देन का नया रिकॉर्ड:15,547 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, ₹223 लाख करोड़ ट्रांसफर किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *