चेन्नई-हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की अंतिम उम्मीद:CSK vs SRH; चेपॉक में अब तक चेन्नई के खिलाफ नहीं जीती हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई को मुंबई ने 9 विकेट से, तो हैदराबाद को मुंबई ने 7 विकेट से पिछले मुकाबले में शिकस्त दी है। आज दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच है। इस मैच में जो भी टीम हारेगी उसके प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें खत्‍म हो जाएंगी। CSK अब तक 8 में से 6 मैच हारकर 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। वहीं, SRH 8 में से 6 मैच हारकर चार अंक के साथ 9वें पायदान पर है। अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि कौन सी टीम बाहर होती है। मैच डिटेल्स, 43वां मैच
CSK vs SRH
तारीख- 24 अप्रैल
स्टेडियम- एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक), चेन्नई
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM हेड टु हेड में चेन्नई आगे हेड टु हेड में हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई आगे है। चेन्नई और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 22 IPL मुकाबले खेले गए। 16 में चेन्नई और 6 में हैदराबाद को जीत मिली। दोनों टीमें चेन्नई में 5 मैच खेली हैं और सभी में घरेलू टीम CSK को जीत मिली। शिवम दूबे CSK के टॉप स्कोरर CSK टीम की बैटिंग इस सीजन पूरी तरह फेल रही है। टीम का कोई भी खिलाड़ी 8 मैच खेले जाने के बाद भी 250 रन के आकड़ें तक नहीं पहुंच सका है। शिवम दूबे फिलहाल टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 230 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रचिन रवींद्र हैं। रचिन ने 8 मैचों में 191 रन बनाए हैं। वहीं, स्पिनर नूर अहमद टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। नूर ने 8 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर खलील अहमद है। खलील ने इतने ही मैचों में 11 विकेट लिए हैं। हर्षल SRH के टॉप विकेट टेकर हेनरिक क्लासन SRH के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 मैचों में 281 रन बनाए हैं। उनके अलावा ओपनर्स ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शानदार खेल दिखाया है। हेड ने 8 मैच 242 रन बनाए है। अभिषेक शर्मा ने 8 मैच में 240 रन बनाए हैं। टीम के लिए बैटर ईशान किशन की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। बॉलर्स में हर्षल पटेल हैदराबाद के लिए टॉप विकेट टेकर है। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल ने 7 मैच खेले हैं और 9 विकेट निकाले है। पिच रिपोर्ट
MA चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती आई है। यहां बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल है। यहां अब तक 89 IPL मैच खेले गए। 51 मैच पहले बैटिंग करने वाली और 38 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 246/5 है, जो होम टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
25 अप्रैल को चेन्नई में काफी गर्मी रहेगी। इस दिन बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। तापमान 28 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं हवा 17 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। पॉसिबल प्लेइंग-12
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जैमी ओवर्टन, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीश पथिराना, शिवम दुबे, आर अश्विन। सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी। __________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच मोमेंट्स यशस्वी ने पहली गेंद पर छक्का लगाया:हेजलवुड को 2 गेंद पर 2 विकेट, कोहली ने सीजन में 5वीं फिफ्टी लगाई IPL-18 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हरा दिया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली ने 2 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की। यशस्वी जायसवाल ने पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर RR की पारी की शुरुआती की। जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में 2 गेंद में 2 विकेट लिए। पूरी खबर IPL मैच एनालिसिस हेजलवुड के 19वें ओवर ने RCB को दिलाई जीत:राजस्थान लगातार 5वां मैच हारा; कोहली और पडिक्कल ने फिफ्टी लगाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन का पहला मैच जीत लिया। टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया। जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में 1 ही रन खर्च किया, उन्होंने इस ओवर में 2 विकेट लेकर मैच पलट दिया। हेजलवुड ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए। पूरी खबर

More From Author

कश्मीर में 2 लश्कर आतंकियों के घर में ब्लास्ट:त्राल-अनंतनाग में चल रहा था सेना का सर्च ऑपरेशन, बांदीपोरा में एक आतंकी मारा गया

पाकिस्तान ने आतंकियों को ट्रेनिंग देने की बात मानी:रक्षा मंत्री बोले- अमेरिका के कहने पर 30 साल से ऐसा किया, इसमें हमारी गलती नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *