चीन बोला- भारतीय दोस्तों का हमारे यहां स्वागत:इस साल अब तक 85000 इंडियन को वीजा जारी किया, कई नियमों में छूट दी

अमेरिका से जारी ट्रेड वॉर के बीच चीन भारतीय पर्यटकों को लुभाने की भरसक कोशिशों कर रहा है। भारतीय चीनी दूतावास और कॉन्सुलेट्स ने 9 अप्रैल तक 85,000 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वीजा जारी किए हैं। भारत में चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने ज्यादा से ज्यादा भारतीयों से चीन आने और देश घूमने की अपील की। उन्होंने X पर लिखा- 9 अप्रैल, 2025 तक भारत में चीनी दूतावास और कॉन्सुलेट्स ने चीन विजिट करने वाले भारतीय नागरिकों को 85,000 से ज्यादा वीजा जारी किए हैं। चीन आने वाले ज्यादा से ज्यादा भारतीय दोस्तों का स्वागत है, ताकि वे सुरक्षित और दोस्ताना चीन को जान सकें। मार्च तक जारी किए थे 50 हजार वीजा…
इससे पहले मार्च में चीनी राजदूत ने बताया था कि उनके देश ने भारतीयों को 50,000 से ज्यादा वीजा जारी किये हैं। फेइहोंग ने उस समय कहा था- जब वसंत में फूल खिलते हैं, हम ज्यादा से ज्यादा भारतीय दोस्तों का चीन आने और वसंत में हमारे देश अनुभव करने के लिए स्वागत करते हैं। हाल के महीनों में, चीन ने भारतीय नागरिकों से जुड़े वीजा प्रोसेस के नियमों में कई छूट पेश की है। नए चीनी वीजा नियमों में अनिवार्य ऑनलाइन अपॉइंटमेंट को खत्म करना और वीजा शुल्क में कटौती शामिल है। दोनों देशों के बीच यात्रा को आसान बनाने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं। भारतीय टूरिस्ट्स के लिए कई तरह की छूट ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं: चीनी वीजा के लिए अप्लाई करने वाले भारतीयों को अब अनिवार्य तौर पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी। इससे वीजा एप्लिकेशन प्रोसेस तेज और आसान हो जाएगी। बायोमेट्रिक छूट: अगर भारतीय नागरिक शॉर्ट टाइम के लिए चीन की यात्रा करना चाहते हैं तो उन्हें अब अपना बायोमेट्रिक डेटा पेश करने की जरूरत नहीं है, जिससे वीजा प्रोसेस का समय कम हो जाता है। तेज प्रोसेस: चीन ने वीजा अप्रूवल सिस्टम तेज करने के लिए अप्रूवल समय-सीमा को भी आसान कर दिया है, जिससे प्रोसेस तेज हो गई है। वीजा शुल्क में कटौती: चीन में अधिक भारतीय पर्यटकों को अपने देश बुलाने के लिए वीजा शुल्क में भी कटौती की है। टूरिज्म को प्रमोशन: भारत में चीनी दूतावास ज्यादा से ज्यादा भारतीय यात्रियों को आकर्षित करने के लिए चीनी पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है।

More From Author

सरकारी नौकरी:UPSC ने इंजीनियर सहित 111 पदों पर निकाली भर्ती; एज लिमिट 40 साल, फीस 25 रुपए

छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन:गर्लफ्रेंड के लिए सुसाइड, 3 नक्सलियों का एनकाउंटर, भालू को मार डाला, हनुमान जयंती की धूम, VIDEO में 10 बड़ी खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *