चाची को डायन बोली पड़ोसन…भतीजे ने हंसिया से काटा:मां-बेटी ने रस्सी से गला घोंटा, छत के रास्ते घुसे थे, कहा-टोनही कहकर बदनाम करती थी

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में मां-बेटी और भतीजे ने मिलकर पड़ोसन को हंसिया से काट डाला। तीनों आरोपियों ने टोनही कहकर बदनाम करती है कहकर रस्सी से गला भी घोंट दिया। मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र के खैरबना गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम मोहिनी साहू (30) है, जो खैरबना गांव की रहने वाली थी। वहीं हत्या करने वाले आरोपी मृत महिला के पड़ोसी हैं। इनमें मुख्य आरोपी सविता साहू (39), उसकी बेटी जसिका साहू (19) और भतीजा दीपेश साहू (24) शामिल हैं। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, वारदात 26 जून 2025 की दोपहर की है। बच्चे स्कूल गए थे, घर में परिजन नहीं थे। बच्चे स्कूल से लौटे और घर का दरवाजा खटखटाया। इस दौरान अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बच्चों ने पड़ोसियों को बुलाया। दरवाजा खोलने पर मोहिनी की खून से सनी लाश मिली। इस दौरान पड़ोसियों ने फौरन खैरागढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं मोहिनी के परिजन चंद्रेश साहू ने थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शक पर पड़ोसियों से की पूछताछ खैरागढ़ थाना प्रभारी और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जब घटनास्थल की जांच और पड़ोसियों से पूछताछ की। इस दौरान शक की सुई मोहिनी की पड़ोसी सविता साहू और उसके परिवार पर जाकर टिकी। पुलिस ने सविता साहू, उसकी बेटी जसिका साहू और भतीजे दीपेश साहू को 1 जुलाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों ने पहले पुलिस को गुमराह किया। आरोपी की बेटी जसिका ने वारदात के दिन खेत में होने की कहानी बनाकर पुलिस को रोते हुए बताया। इसी कहानी को पूछताछ में बार-बार दोहरा रही थी, जिससे पुलिस जांच से भटक गई। इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली। मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की जांच की। इससे आरोपियों का झूठ पकड़ा गया। अलग-अलग पूछताछ में आरोपियों के बयान विरोधाभास मिले। इसके बाद अंत में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अब जानिए पड़ोसन को मारने की पूरी कहानी ? पूछताछ में मुख्य आरोपी सविता ने बताया कि मोहिनी अक्सर जादू-टोना करने का आरोप लगाती थी। टोनही (डायन) कहकर बदनाम करती थी। गांव में यह बात फैलने लगी थी, जिससे सविता अपमानित महसूस करने लगी थी। इसी बात से परेशान होकर सविता ने मोहिनी से बदला लेने के लिए साजिश रची। इसमें अपनी बेटी जसिका और भतीजे दीपेश को भी शामिल किया। इसके बाद 26 जून को दोपहर करीब 2 बजे मोहिनी साहू घर पर अकेली थी, तब सविता, जसिका और दीपेश छत के रास्ते से घर में घुसे। इस दौरान आरोपी गाय बांधने वाली रस्सी भी लेकर गए थे। मोहिनी के घर में घुसकर ​तीनों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटा, फिर दीपेश ने हंसिया से मोहिनी के गले और चेहरे पर कई बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मर्डर के बाद सबूत मिटाने रची साजिश मर्डर के बाद किसी को उनपर शक न हो, इसलिए सबूत को मिटाने के लिए तीनों अपने घर लौटे। खून से सने कपड़े और शरीर पर लगे खून के छींटों को साफ किया। इसके बाद गांव में यह अफवाह फैलाई की वारदात के वक्त वे खेत में थे। ……………………………………………… क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें रायपुर में जादू-टोना के शक में महिला की हत्या:आरोपियों को शक था, नींबू-मिर्ची फेंकने से पत्नी का हुआ अबॉर्शन; डंडे-पत्थर से मार डाला रायपुर जिले के खरोरा इलाके में दो सगे भाइयों ने पड़ोसी महिला की हत्या कर दी। जमीन विवाद और जादू-टोना के शक में डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। आरोपियों को शक था कि महिला के नींबू-मिर्ची फेंकने की वजह से उनकी पत्नियों का गर्भपात हो गया था। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

बर्मिंघम टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स:गेंद छोड़ने में बोल्ड हुए रेड्डी, यशस्वी ने लगातार 3 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की; मोमेंट्स

राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट, अजमेर दरगाह में 2 फीट पानी:सरकार ने सी-फ्लड सिस्टम लॉन्च किया, यह 2 दिन पहले अलर्ट करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *