गुड फ्राइडे पर आज शेयर बाजार बंद है:इस हफ्ते तीन दिन के कारोबार में 3,396 अंक चढ़ा सेंसेक्स, कल 1509 अंक की तेजी रही थी

आज यानी शुक्रवार,18 अप्रैल को शेयर बाजार गुड फ्राइडे के कारण बंद है। इस हफ्ते बाजार केवल दो दिन ओपन हुआ। पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (14 अप्रैल) को अंबेडकर जयंती पर बंद था। तीन दिन के कारोबार में बाजार 3,396 अंक (4.51%) चढ़ा। कल (गुरुवार, 17 अप्रैल) बाजार में गिरावट बाद बड़ी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1509 अंक (1.96%) चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 414 अंक (1.77%) की तेजी रही, ये 23,852 के स्तर पर बंद हुआ। NSE के बैंकिंग सेक्टर में तेजी रही सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही। जोमैटो 4.37%, ICICI बैंक 3.68%, एयरटेल 3.63%, सनफार्मा 3.50% और SBI 3.28% ऊपर बंद हुए। मारुति और टेक महिंद्रा में मामूली गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी रही। NSE का निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.23%, फाइनेंशियल सर्विसेज 2.05%, सरकारी बैंक 1.64%, ऑयल एंड गैस 1.23% और ऑटो में 1.03% की तेजी रही। इस हफ्ते विदेशी निवेशकों ने ₹14,670 वैल्यू के शेयर खरीदे

More From Author

छत्तीसगढ़ के 10 SP के पास खुद का घर नहीं:दुर्ग SSP सबसे अमीर, GPM SP के पास सबसे कम संपत्ति; जानिए कौन IPS कितना धनवान

UP में बिजली-बारिश से 13 की मौत:24 राज्यों में बारिश संभव; राजस्थान में हीटवेव अलर्ट, MP के 20 शहरों में पारा 40° पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *