गिल टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंचे:करियर की बेस्ट रैंकिंग; इंग्लैंड के ब्रुक नंबर-1, बॉलर्स में बुमराह टॉप पर बरकरार

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 15 स्थान की छलांग के साथ टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह टेस्ट में गिल की अब तक की बेस्ट रैंकिंग है। एजबेस्टन में गिल ने 269 और 161 रनों की पारी खेली थी। ICC ने बुधवार को नई रैंकिंग जारी की। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 158 रन बनाने वाले इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बैटर हैरी ब्रूक ने जो रूट को पीछे छोड़ते हुए दोबारा टॉप स्थान हासिल कर लिया है। रूट अब ब्रुक से 18 रेटिंग पॉइंट्स पीछे हैं। वहीं, बॉलिंग रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में 3 भारतीय
टॉप-10 में अन्य बदलाव भी हुए हैं। ब्रूक और रूट के बाद रैंकिंग में केन विलियमसन तीसरे, यशस्वी जायसवाल चौथे और स्टीव स्मिथ पांचवें स्थान पर हैं। एजबेस्टन टेस्ट में भारत के खिलाफ 184* और 88 रनों की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को भी 16 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 367* रनों की पारी खेलने वाले वियान मुल्डर 34 नंबर के फायदे के साथ 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर्स में मुल्डर को फायदा
ऑलराउंडर की लिस्ट में भी मुल्डर को फायदा पहुंचा है और वह 12 पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में रवींद्र जाडेजा टॉप पर हैं। जडेजा 174 हफ्ते से लगातार टॉप पर बरकरार है। बुमराह टॉप पर बरकरार
बॉलिंग रैंकिंग में पेसर जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार हैं। वे इस पोजिशन पर लगातार 32 हफ्ते से बने हुए है। एजबेस्टन में पहली पारी में सात विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज छह पायदान के फायदे के साथ 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं। ———————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… क्या ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे शुभमन:एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के करीब टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में इतिहास रचने के करीब हैं। वे 2 ही टेस्ट में 3 शतक लगाकर 585 रन बना चुके हैं। 3 टेस्ट में 390 रन और बनाते ही शुभमन एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन जाएंगे। इस मामले में वे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डोनाल्ड ब्रैडमैन का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

कक्षा 6 के 47% बच्‍चों को नहीं आते पहाड़े:तीसरी के 45% को नहीं पता 100 तक की ग‍िनती; शिक्षा मंत्रालय की PARAKH रिपोर्ट जारी

मस्क की कंपनी को भारत में सभी मंजूरियां मिलीं:हाई स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट देगी स्टारलिंक,दूर-दराज के इलाकों में भी मिलेंगे नेटवर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *