खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं, थोक महंगाई 1.89% घटी:व्यापार घाटा बढ़कर ₹3.21 लाख करोड़ हुआ, डिजिटल अरेस्ट स्कैम में भारतीयों ने ₹120.3 करोड़ गंवाए

कल की बड़ी खबर थोक महंगाई से जुड़ी रही। नवंबर महीने में थोक महंगाई घटकर 1.89% पर आ गई है। इससे पहले अक्टूबर में थोक महंगाई 2.36% पर थी। सितंबर महीने में थोक महंगाई 1.84% पर थी। सब्जियों और खाने-पीने के चीजों के दाम घटने से महंगाई घटी है। वहीं, नवंबर में भारत का मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 37.84 बिलियन डॉलर (करीब 3.21 लाख करोड़ रुपए) रहा। अक्टूबर में यह 27.1 बिलियन डॉलर (करीब 2.30 लाख करोड़ रुपए) रहा था। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. नवंबर में थोक महंगाई घटकर 1.89% पर आई:खाने-पीने की चीजों की कीमतें कम होने से कम हुई, अक्टूबर में 2.36% थी नवंबर महीने में थोक महंगाई घटकर 1.89% पर आ गई है। इससे पहले अक्टूबर में थोक महंगाई 2.36% पर थी। सितंबर महीने में थोक महंगाई 1.84% पर थी। सब्जियों और खाने-पीने के चीजों के दाम घटने से महंगाई घटी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. नवंबर में व्यापार घाटा बढ़कर ₹3.21 लाख करोड़ रहा:मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 4.85% कम हुआ, इंपोर्ट 27.04% बढ़ी इससे ट्रेड डेफिसिट बढ़ा नवंबर में भारत का मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 37.84 बिलियन डॉलर (करीब 3.21 लाख करोड़ रुपए) रहा। अक्टूबर में यह 27.1 बिलियन डॉलर (करीब 2.30 लाख करोड़ रुपए) रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. अंबानी और अडाणी ‘एलीट सेंटी बिलेनियर क्लब’ से बाहर:दोनों की नेटवर्थ इस साल 100 बिलियन डॉलर से नीचे पहुंची भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी इस साल ब्लूमबर्ग की 100 बिलियन डॉलर (करीब 8.49 लाख करोड़ रुपए) वाली सूची से बाहर हो गए हैं। इसी के साथ ही ये दोनों बिलिनियर ‘एलीट सेंटी बिलेनियर क्लब’ से बाहर हो गए हैं, जो 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वालों के लिए बना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. डिजिटल अरेस्ट स्कैम में भारतीयों ने ₹120.3 करोड़ गंवाए:NPCI ने इससे बचने के लिए एडवाइजरी जारी की, जानें कैसे करें ऑनलाइन शिकायत नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने देश में ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं और खतरे के बारे में ऑनलाइन पेमेंट यूजर्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। हाल ही में पीएम मोदी ने मन की बात के एक एपिसोड में बताया कि भारतीयों ने डिजिटल अरेस्ट घोटाले के कारण 120.3 करोड़ रुपए गंवाए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 17 से 22 जनवरी तक होगा:पहली बार 34 से ज्यादा कंपनियां शोकेज करेंगी गाड़ियां, दिल्ली के भारत मंडपम में इवेंट होगा ऑटो एक्सपो-2025 में पहली बार 34 कंपनियां शामिल होंगी। 1986 में आयोजित ऑटो एक्सपो के पहले एडिशन के बाद से ये संख्या सबसे ज्यादा है। यह ऑटो एक्सपो का 17वां एडिशन 17 से 22 जनवरी के बीच होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. एथर ने रिज्टा की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया:इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले महीने से 4 से 6 हजार रुपए महंगा मिलेगा, फुल चार्ज में 160km की रेंज बेंगलुरु बेस्ड EV मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी ने अपने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। डीलर सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 4,000 रुपए से 6,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। नई कीमतें 1 जनवरी से लागू होंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

More From Author

बृजमोहन के भाई बोले-मिलर्स को परेशान कर रही सरकार:डिप्टी सीएम साव से मिलकर राइस मिलर्स ने हड़ताल खत्म की; योगेश अग्रवाल नहीं थे मौजूद

मोदी की सोशल मीडिया पोस्ट पर बांग्लादेश की आपत्ति:PM ने लिखा- 1971 की जंग हमारी जीत थी; बांग्लादेशी मंत्री बोले- भारत सिर्फ सहयोगी था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *