क्रिसमस की छुट्टी के चलते आज यानी 25 दिसंबर को शेयर बाजार बंद है। छुट्टी के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में किसी भी तरह का कारोबार नहीं होगा। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज (NCDEX) भी बंद रहेंगे। वीकेंड को छोड़कर आज मार्केट में इस साल की आखिरी छुट्टी है। इससे पहले 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती की छुट्टी के चलते बाजार बंद था। विदेशी निवेशकों ने ₹2,454.21 करोड़ के शेयर बेचे कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार इससे पहले कल यानी 24 दिसंबर को सेंसेक्स 67 अंक की गिरावट के साथ 78,472 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 25 अंक गिरा, ये 23,727 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, BSE स्मॉलकैप 205 अंक की तेजी के साथ 55,023 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी थी। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 22 में गिरावट थी। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 0.83% की गिरावट के साथ बंद हुआ था। यह भी पढ़ें…. बजट के दिन शनिवार को खुलेगा शेयर बाजार, BSE-NSE पर आम दिनों की तरह कारोबार होगा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) शनिवार, 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट के कारण खुले रहेंगे। उस दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना आठवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी। दोनों एक्सचेंज नार्मल ट्रेड के लिए हमेशा की तरह सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहेंगे। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी 1 फरवरी को मॉर्निंग सेशन में कारोबार के लिए खुला रहेगा। पूरी खबर पढ़ें…