कोलकाता में रामनवमी रैली पर टारगेट हमला:बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का दावा- गाड़ियों पर पत्थर बरसाए गए, पुलिस ने कहा- परमिशन नहीं थी

पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष और सांसद सुकांत मजूमदार ने रविवार को दावा किया कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में रामनवमी की रैली पर हमला हुआ। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर वीडियो शेयर कर मजूमदार ने लिखा- सिर्फ भगवा झंडा ले जाने पर गाड़ियों पर पत्थर बरसाए गए। शीशे ( विंडशील्ड) तोड़ दिए गए। अराजकता फैलाई गई। यह कोई सामान्य घटना नहीं बल्कि टारगेट हिंसा थी। जवाब में कोलकाता पुलिस ने कहा- किसी भी जुलूस के लिए परमिशन नहीं ली गई थी। न ही इलाके में ऐसी कोई ऐसी गतिविधि हुई। गाड़ी को नुकसान पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और स्थिति सामान्य है। जांच के लिए केस दर्ज किया जा रहा है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। देशभर में रविवार को रामनवमी मनाई गई। यूपी, एमपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड में रामनवमी पर जुलूस निकाले गए। पश्चिम बंगाल में भाजपा और TMC की लगभग 2500 जुलूस निर्धारित थे। राज्य में 6 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। ड्रोन और CCTV से नजर रखी गई। भाजपा नेता सुकांत मजूमदार की पोस्ट की 2 बड़ी बातें पश्चिम बंगाल से रामनवमी की तस्वीरें…​​​​​ पश्चिम बंगाल में हाईअलर्ट के बीच मनाई गई रामनवमी
रामनवमी को लेकर पश्चिम बंगाल में हाईअलर्ट जारी किया गया था। बंगाल सरकार ने भी 9 अप्रैल तक पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां रद्द कर दी थी। CM ममता बनर्जी ने सभी समुदाय के लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुप्रतिम सरकार ने बताया कि हमें रामनवमी की आड़ में अशांति फैलाने की साजिश का खुफिया इनपुट मिला है। कोलकाता, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, पूर्व और पश्चिमी मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, सिलिगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार में अतिरिक्त पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती गुरुवार से शुरू कर दी गई। इन जिलों में बीते दो दिन से हिंसा की छुटपुट घटनाएं हुई हैं। रामनवमी को लेकर सियासत तेज
7 साल से बंगाल में रामनवमी राजनीति का नया हथियार बन गया है। बीते दिनों मालदा के मोथाबाड़ी में रामनवमी रैली रिहर्सल के तौर पर निकाली गई, जिससे सांप्रदायिक तनाव हुआ। पुलिस ने भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी को मौके पर नहीं जाने दिया। विहिप ने एक लाख श्रीराम महोत्सव आयोजन का ऐलान किया। शुभेंदु ने नंदीग्राम में अयोध्या की तर्ज पर एक विशाल राम मंदिर बनाने का ऐलान कर दिया है। इसकी आधारशिला वे रामनवमी को रखेंगे। भाजपा ने भी चेतावनी दी है कि यदि रैलियों पर हमले हुए तो हिंदू चुप नहीं बैठेंगे। जवाबी हमले करेंगे। विहिप के पूर्वी क्षेत्र के सचिव अमिय सरकार ने भास्कर को बताया कि रामनवमी पर पूरे बंगाल में दो हजार रैलियां निकालेंगे। इसमें 5 लाख तक लोग आएंगे। राज्य में पिछले 2 सालों में हुई रामनवमी जुलूस में हिंसा हिंदू सेना ने ‘श्री राम राज्य विजय संकल्प’ यात्रा शुरू की —————————- पश्चिम बंगाल में रामनवमी विवाद को लेकर ये ग्राउंड रिपोर्ट पढ़ें… रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में BJP-TMC आमने-सामने:BJP बोली- 1 करोड़ हिंदू सड़कों पर उतरेंगे, TMC ने कहा- ये दंगे कराने आए हैं पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में रामनवमी को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। हिंदूवादी संगठन 6 अप्रैल को रामनवमी पर हर विधानसभा में शोभायात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें BJP का समर्थन भी हासिल है। TMC के कार्यकर्ता भी शोभायात्रा निकालने जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

More From Author

टैरिफ पर ट्रम्प बोले- आगे क्या होगा, मैं नहीं जानता:मार्केट क्रैश को लेकर कहा- कभी-कभी चीजों को ठीक करने के लिए दवा लेनी पड़ती है

कन्याभोज के लिए गई बच्ची की लाश कार में मिली:परिजन बोले-चेहरे पर खरोंच, होंठ पर खून था, भीड़ ने संदेही के घर लगाई आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *