कोरोना-काल में बंद 13 ट्रेनें कल से फिर दौड़ेंगी:सांसदों की मीटिंग के बाद रेलवे का फैसला, रायपुर-दुर्ग-राजनांदगांव समेत कई जिले के यात्रियों को राहत

कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ में बंद की गई 13 से अधिक लोकल ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का फैसला SECR ने लिया है। इन सभी ट्रेनों का संचालन मंगलवार यानी कल से शुरू हो जाएगा। रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद जोन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। यह सभी ट्रेनें अपने पुराने तय समय पर ही चलेंगी। इन ट्रेनों की शुरू होने से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इतवारी जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर रोज यात्रा करने वाले स्टूडेंट्स, कर्मचारी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन के साथ बैठक में सांसदों ने रायपुर से गोवा तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग की थी। इसके साथ ही बिलासपुर एक्सप्रेस को दुर्ग तक चलाने की मांग, ताकि रीवा के यात्री जो रायपुर-दुर्ग में रहते हैं, उनको राहत मिल पाए। सांसदों ने बैठक में बंद ट्रेनों के परिचालन की मांग रखी थी रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, कोरोना के बाद आप हालात सामान्य है। लोकल ट्रेनों का संचालन बहाल किया जा रहा है। हाल में ही हुई सांसदों की बैठक में इस मुद्दे को हर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता के साथ उठाया था। बंद ट्रेनों के परिचालन की मांग की गई थी। सांसदों की ओर से शिकायत की गई कि लोकल लेवल रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी उनकी बातें नहीं सुनते। इस पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि, हमारी ओर से शिकायत हुई तो रेलवे के अफसरों को समस्या आ सकती है। अग्रवाल ने आगे कहा था कि, रेल मंत्री के निर्देश के बाद भी नई रेल लाइन में हो रहे अलाइनमेंट के मामले पर सांसदों से चर्चा नहीं हो रही है। ये गलत प्रक्रिया है। आपस में बात करके अलाइनमेंट का मामला सुलझाना चाहिए, ताकि आम लोगों को समस्या न हो। इसके अलावा ग्रीन एनर्जी बढ़ाने, स्पोर्ट कोटा से रेलवे में भर्ती जैसे मुद्दे भी टेबल पर रखे गए थे। सांसदों की ओर से रखी गई थी ये मुख्य मांगें ……………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… महाप्रबंधक के साथ बैठक में बोले बृजमोहन: सांसदों की बात नहीं सुन रहे रेलवे के अधिकारी, हमने शिकायत की तो बढ़ेगी परेशानी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) रायपुर मंडल के तहत आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों की सोमवार को रेल मंडल कार्यालय में जीएम के साथ बैठक हुई। बैठक में अपने-अपने क्षेत्रों की रेलवे से जुड़ी क्षेत्रीय समस्याओं, विकास योजनाओं, अधोसंरचना विस्तार और यात्रियों की सुविधाओं पर चर्चा की गई। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

कनाडा में जगन्नाथ रथ यात्रा पर अंडे फेंके गए:भक्त बोले- नफरत विश्वास को नहीं हरा सकती; भारत सरकार से कार्रवाई की अपील

ट्रम्प की रूस को भारी टैरिफ लगाने की धमकी:बोले- 50 दिनों में युद्ध समझौता करो; यूक्रेन को और हथियार देने का ऐलान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *