कॉमनवेल्थ घोटाला, ED की क्लोजर रिपोर्ट को मंजूरी:कोर्ट ने कहा- मनी लॉन्ड्रिंग का कोई सबूत नहीं मिला; कांग्रेस बोली- BJP का झूठ धराशायी हुआ

2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवन्यू कोर्ट ने ED की क्लोजर रिपोर्ट को मंजूरी दे दी। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा- ED की जांच में मनी लॉन्ड्रिंग का कोई सबूत नहीं मिला। इसलिए इस मामले को और आगे बढ़ाने का कोई भी कारण नहीं है। राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने कहा कि ED ने CBI के भ्रष्टाचार वाले केस के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। लेकिन CBI पहले ही भ्रष्टाचार के मामले में सभी आरोपियों को बरी कर चुकी है। साथ ही ED की जांच में भी अपराध का कोई सबूत नहीं मिला। कोर्ट ने सभी आरोपियों की जांच को समाप्त किया
कोर्ट ने पूर्व कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजन समिति (OC) के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी, महासचिव ललित भनोट और अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच को समाप्त कर दिया। इसी के साथ 15 साल पुराना CWG घोटाला केस समाप्त हो गया। भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिलने पर CBI ने 2014 में क्लोजर रिपोर्ट लगाई थी
कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन अक्टूबर 2010 में हुआ था। तमाम आरोपों और CAG रिपोर्ट के बाद CBI ने एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज किए। इसके बाद अप्रैल 2011 में सुरेश कलमाड़ी को CWG (OC) के प्रेसीडेंट पद से बर्खास्त किया गया। कुछ दिन बाद ही गिरफ्तारी हुई। फिर 9 महीने तक तिहाड़ जेल में रहे। हाईकोर्ट ने 19 जनवरी 2012 को जमानत दी थी। CBI ने तब कहा था कि कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े ठेके गेम्स वर्कफोर्स सर्विस और गेम्स प्लानिंग, प्रोजेक्ट एण्ड रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज को दिए गए। इससे आयोजन समिति को 30 करोड़ का नुकसान हुआ था। हालांकि भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिलने पर CBI ने जनवरी 2014 में क्लोजर रिपोर्ट दायर की थी। कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 स्कैम केस की टाइमलाइन कांग्रेस बोली- झूठ का मायाजाल खत्म हुआ, धराशायी हो गया
इस मामले के समाप्त होने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने BJP और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज झूठ का मायाजाल खत्म हुआ और धराशायी हो गया। उन्होंने BJP और AAP पर आरोप लगाया कि सत्ता में आने के लिए मनमोहन सिंह और शीला दीक्षित जैसी शख्सियतों को बदनाम किया गया। पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल को देश और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए। ————————— यह खबर भी पढ़ें… दिल्ली शराब नीति पर CAG रिपोर्ट- 2026 करोड़ का नुकसान; केजरीवाल सरकार ने फैसलों पर LG की मंजूरी नहीं ली, नेताओं को घूस दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से 25 दिन पहले भाजपा ने दिल्ली में शराब नीति को लेकर CAG (कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया) की एक लीक रिपोर्ट मीडिया में जारी की। इसमें सरकार को 2026 करोड़ रुपए का रेवेन्यू लॉस होने की बात कही गई। रिपोर्ट में बताया गया कि शराब नीति में काफी गड़बड़ियां थीं, जिनमें लाइसेंस देने में खामी भी शामिल थी। इसके साथ ही आप लीडर्स को कथित तौर पर घूस के जरिए फायदा पहुंचाया गया। पूरी खबर पढ़ें…

More From Author

जमीन रजिस्ट्री के सिस्टम में 10 बदलाव:प्रॉपर्टी आधार से लिंक होगी; जमीन लेने से पहले डिजिटल डिटेल मिलेगी

पाकिस्तान ने LoC से आतंकियों को बंकरों में शिफ्ट किया:सेना को डर- भारत आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाएगा; यहीं से कश्मीर में घुसते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *