रायपुर के सेजबहार में कचावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा चल रही है। इस बीच कांग्रेस ने महादेव सट्टा ऐप मामले में प्रदीप मिश्रा से पूछताछ की मांग की है। कांग्रेस ने पूछा है कि, प्रदीप मिश्रा खुद बताएं कि वे ऐप प्रमोटर्स के सम्पर्क में कैसे आए? इस पर बीजेपी का कहना है कि, कांग्रेसी सनातन धर्म और संस्कृति की बातें तक सुनकर बौखलाने लगते हैं। संतों के कार्यक्रम होने पर कांग्रेस पता नहीं क्यों इतनी बेचैन होती है? दरअसल, दुबई में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल नजर आए थे। पं. प्रदीप मिश्रा पर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फूल भी बरसाते दिखे थे। कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने सौरभ चंद्राकर को भाई कहा था और आयोजन के लिए उनके परिवार का धन्यवाद भी किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया परकाफी वायरल हुआ था। पूछताछ से सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को लेकर मिलेगा क्लू कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, पंडित प्रदीप मिश्रा रायपुर आए हुए हैं, उनका स्वागत है। उन पर श्रद्धा रखने वाले लोग कथा सुनने जाएंगे, लेकिन एक बड़ा सवाल यह है कि, महादेव ऐप के मामले में बीजेपी बड़ी-बड़ी बातें करती थी। अब प्रदीप मिश्रा महादेव ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के आमंत्रण पर दुबई भी गए थे। उनके साथ तस्वीरें भी आई। ऐसे में उनके महादेव ऐप के प्रमोटर्स के साथ क्या संबंध हैं? कैसे वे दुबई गए? इस बारे में उनसे पूछताछ की जानी चाहिए। इससे पुलिस को महादेव के अपराधी के बारे में क्लू मिलेगा। कांग्रेसी सनातन धर्म विरोधी-बीजेपी कांग्रेस के बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि, कांग्रेस की रग-रग में सनातन धर्म का विरोध करना है। वह सनातन धर्म और संस्कृति की बातें तक सुनकर बौखलाने लगती है। इसके प्रचार-प्रसार की जब बात होती है, तब कांग्रेस का सनातन विरोधी डीएनए जगजाहिर होने लगता है। हिन्दू समाज के लाखों लोग सनातनी संत की सभा में आते हैं, चाहे वे पं. प्रदीप मिश्रा हों, चाहे पं. धीरेंद्र शास्त्री हों, उनकी कथा और प्रवचन को सुनते हैं तो कांग्रेस की बेचैनी बढ़ जाती है। दुबई में तीन दिन चली थी कथा प्रदीप मिश्रा ने पहली बार भारत के बाहर जाकर कथा वाचन किया था। दुबई के ली मेरिडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर रोड गरहौद में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक इसका आयोजन किया गया। इस कथा को महादेव सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और उसके परिवार ने आयोजित किया था। —————————- छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 1. महादेव-सट्टा के प्रमोटर्स ने प्रदीप मिश्रा पर बरसाए फूल…VIDEO: दुबई में कथा कार्यक्रम में दिखे सौरभ-रवि उप्पल, कांग्रेस बोली-क्या कर रही डबल इंजन की सरकार महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चन्द्राकर और रवि उप्पल दुबई में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा में नजर आए। सौरभ चन्द्राकर और रवि उप्पल ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा पर फूल बरसाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर… 2. महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर के साथ पं. प्रदीप मिश्रा:दुबई बुलाकर कराई कथा, भूपेश बोले- डबन इंजन का हाथ, महादेव ऐप के साथ दुबई में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल नजर आए। कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने सौरभ चंद्राकर को भाई कहा और आयोजन के लिए उनके परिवार का धन्यवाद भी किया। इस दौरान सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने कथावाचक मिश्रा पर फूल बरसाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर