कश्मीर में 2 लश्कर आतंकियों के घर में ब्लास्ट:त्राल-अनंतनाग में चल रहा था सेना का सर्च ऑपरेशन, बांदीपोरा में एक आतंकी मारा गया

कश्मीर में शुक्रवार को पहलगाम हमले से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों के घर ब्लास्ट में ढह गए। सेना के सूत्रों ने बताया कि त्राल में सुबह आसिफ शेख और अनंतनाग के बिजबेहरा में आदिल ठोकेर के घर सर्च ऑपेरशन चल रहा था। ऑपरेशन के दौरान दोनों घरों में एक्सप्लोसिव मिले। जवान सेफ्टी के लिए पीछे हटे और इसी दौरान धमाका हो गया। धमाके में दोनों घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। उधर, बांदीपोरा में चल रहे एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया है। 2 जवान भी घायल हैं। आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद यहां शुक्रवार सुबह से ही सर्चिंग चल रही थी। एनकाउंटर अभी जारी है। पाकिस्तानी सेना ने भी शुक्रवार सुबह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के कई इलाकों में फायरिंग की। भारतीय सेना ने तुरंत इसका जवाब दिया। बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी। हमले में 27 टूरिस्ट मारे गए थे। 10 से ज्यादा घायल हैं। आतंकियों के घर ब्लास्ट में ढहे, 4 तस्वीरें श्रीनगर पहुंचे सेना प्रमुख, राहुल भी रवाना सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच चुके हैं। आज पहलगाम जाएंगे। वे यहां अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी पहलगाम अटैक के घायलों से मुलाकात करेंगे। वे अनंतनाग के लिए रवाना हो चुके हैं। उधर, गृह मंत्री अमित शाह के घर आज सिंधु जल समझौते को लेकर अहम मीटिंग होगी। भारत ने गुरुवार को ही पाकिस्तान को यह संधि स्थगति करने की जानकारी दे दी थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पल-पल के अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं…

More From Author

मेलोनी ने पहलगाम हमले पर पीएम मोदी से बात की:आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन जताया; फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने भी फोन किया

चेन्नई-हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की अंतिम उम्मीद:CSK vs SRH; चेपॉक में अब तक चेन्नई के खिलाफ नहीं जीती हैदराबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *