करेंट अफेयर्स 23 दिसंबर:रिटायर्ड जस्टिस रामासुब्रमण्यम NHRC अध्यक्ष बने; ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म; PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान

ट्रम्प ने श्रीराम कृष्णन को AI पॉलिसी एडवाइजर बनाया। भारत ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप जीता। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने BHU और शिक्षा मंत्रालय के साथ त्रिपक्षीय MoU साइन किया। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… अपॉइंटमेंट (APOINTMENT) 1. रिटायर्ड जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम NHRC के अध्यक्ष बने: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष बनाए गए। NHRC के अध्यक्ष का पद एक जून से खाली था। रिटायर्ड न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा का कार्यकाल 1 जून 2024 को पूरा हो जाने के बाद से ही NHRC के अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। NHRC की सदस्य विजया भारती सयानी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था। पॉलिसी (POLICY) 2. केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म की: केंद्र सरकार ने 23 दिसंबर को ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म कर दी। अब 5वीं और 8वीं क्लास के एग्जाम में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को प्रमोट नहीं किया जाएगा। पहले इस नियम के तहत फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था। अवॉर्ड (AWRD) 3. PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान: 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत दौरे के दूसरे दिन सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये सम्मान कुवैत के अमीर शेख मिशाल ​​​​​​अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने दिया। ये सम्मान पाने वाले मोदी पहले भारतीय PM हैं। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 4. ट्रम्प ने श्रीराम कृष्णन को बनाया AI पॉलिसी एडवाइजर: भारतीय मूल के बिजनेसमैन और वेंचर कैपिटलिस्ट श्रीराम कृष्णन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर व्हाइट हाउस का सीनियर पॉलिसी एडवाइजर नियुक्त किया गया। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 22 दिसंबर को इसकी घोषणा की। स्पोर्ट (SPORT) 5. भारत ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप जीता: भारत ने विमेंस अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। यह विमेंस अंडर-19 एशिया कप का पहला एडिशन है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश अंडर-19 टीम को 41 रन से हराया। एग्रीमेंट (AGREEMENT) 6. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने BHU और शिक्षा मंत्रालय के साथ त्रिपक्षीय MoU साइन किए: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 22 दिसंबर को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और शिक्षा मंत्रालय के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किए। इसके तहत BHU के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (IMS) को ज्यादा फंडिंग और टेक्निकल सपोर्ट प्रोवाइड किया जाएगा। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 23 दिसंबर का इतिहास: हर साल 23 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ या ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था। उनके जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे किसानों के सबसे बड़े नेता कहे जाते हैं। चौधरी चरण सिंह देश के पांचवें प्रधानमंत्री तो बने लेकिन केवल 23 दिन में ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। 1939 में अंग्रेजों के शासन के दौरान जब संयुक्त प्रदेश (मौजूदा उत्तर प्रदेश) में कांग्रेस सरकार बनी तब चरण सिंह किसानों को सूदखोरों के चंगुल से निकालने के लिए डेप्ट रीडैप्शन बिल लेकर आए। भारत सरकार ने साल 2001 में चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया। चौधरी चरण सिंह का जन्म 1902 में उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुआ था। वह जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री थे। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 21 दिसंबर: पूर्व जस्टिस मदन लोकुर ‘UN जस्टिस काउंसिल’ के अध्यक्ष बने; केजरीवाल ने ‘अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना’ शुरू की; पीएम मोदी कुवैत पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन-रिपोर्ट 2023 का विमोचन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर-पूर्वी परिषद् (NEC) के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की। कारगिल युद्ध के गुमनाम नायक ताशी नामग्याल का निधन हुआ।वहीं, जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में हो रही है। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 20 दिसंबर: ‘एक देश, एक चुनाव’ बिल के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनी; हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हुआ मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट ‘जेके टायर नोविस कप 2024’ आज से शुरू हुआ। मलयालम एक्ट्रेस मीना गणेश का निधन हुआ। इसके अलावा गुजरात का मसाली गांव बना देश का पहला बॉर्डर सोलर विलेज। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

मणिशंकर अय्यर बोले- I.N.D.I.A की अगुआई का न सोचे कांग्रेस:ये क्षमता ममता बनर्जी में, गठबंधन को जो भी लीड करना चाहे उसे करने दें

दिल्ली LG की केजरीवाल को चिट्ठी:लिखा- लोगों की बेबसी नजर आने में 10 साल लगे, यमुना में बढ़ते प्रदूषण के जिम्मेदार आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *