करियर क्लैरिटी:12वीं के तुरंत बाद UPSC की तैयारी कैसे शुरू करें; एग्रीकल्चर की पढ़ाई के बाद कहां हैं मौके

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 40 वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। आज के दोनों ही सवाल स्टूडेंट्स के हैं। पहला सवाल UPSC से जुड़ा है और दूसरा सवाल देवास से सुरेश वाडिया का। सवाल- मैं 12वीं क्लास में हूं मैं 12वीं क्लास के बाद UPSC करना चाहता हूं, तो मैं उसे कम समय में कैसे क्लियर करूं? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आप अभी 12वीं में हैं, तो सबसे पहले ग्रेजुएशन करना होगा। प्रैक्टिस करें। ऐसा सब्जेक्ट सिलेक्ट करें जो 11वीं, 12वीं में लिया हो। अखबार पढ़ें, कोचिंग जरूर लें। इसके साथ ही सेल्फ स्टडी करें, टाइम टेबल को फॉलो करें और मॉक टेस्ट लगाएं। प्रैक्टिस करें, ऐसे सब्जेक्ट सिलेक्ट करें जो आपने 11वीं, 12वीं में पढ़ा हो। अखबार पढ़ें और कोचिंग जरूर लें। सवाल- मैंने इसी साल 2025 में 12वीं एग्रीकल्चर से की है। मैं MP PAT प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की तैयारी करना चाहता हूं इसके लिए मुझे क्या करना होगा? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर डॉ आशीष श्रीवास्तव ​​​​​​बताते हैं-MP PAT एग्जाम 26 जुलाई 2025 को होगा। ये एग्जाम mppsc.mp.gov.in करवाता है। इसके रजिस्ट्रेशन 8 जुलाई तक होंगे। इसकी रूल बुक पढ़ें। ये पेपर 200 नंबर का होगा और इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है। इसके तीन पेपर होंगे एग्रीकल्चर-1, एग्रीकल्चर-2 और एग्रीकल्चर-3। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…

More From Author

देश में गरीबी की दर 16.2% से घटकर 2.3% हुई:भारत जल्द अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएगा; माइक्रोसॉफ्ट ने पाकिस्तान से अपना कामकाज बंद किया

सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 83,350 पर कारोबार कर रहा:निफ्टी 50 अंक फिसला; IT, मेटल, फार्मा, बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स गिरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *