करियर क्लैरिटी सीजन 2 के पहले एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है राजस्थान के गंगापुर से और दूसरा सवाल है मध्यप्रदेश के गुना से जाहिद खान का। सवाल 1- मेरा नाम अंसार खान है मैं गंगापुर (राजस्थान) से हूं। 2024 में मैंने हिस्ट्री से MA किया है। आगे जॉब के लिए मुझे क्या पढ़ना चाहिए। सवाल 2- मेरा नाम जाहिद खान है। मैं गुना मध्यप्रदेश से हूं। मैंने 12वीं बायो सब्जेक्ट से 82% स्कोर किया है। यदि मैं NEET करूं तो मेरे पास कौन-कौन से सरकारी और प्राइवेट कॉलेज ऑप्शन हैं। अगर मेरा NEET क्लियर नहीं होता तो क्या मैं कोई वन ईयर कोर्स कर सकता हूं? ‘मेधावी’ स्कॉलरशिप के लिए क्या मैं एलिजिबल हूं। सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
