कक्षा 6 के 47% बच्‍चों को नहीं आते पहाड़े:तीसरी के 45% को नहीं पता 100 तक की ग‍िनती; शिक्षा मंत्रालय की PARAKH रिपोर्ट जारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक सर्वे में पता चला है कि 2024 में देश में बेसिक एजुकेशन का स्‍तर कोरोना काल से पहले के स्‍तर से भी नीचे है। कक्षा 6 के केवल 53% बच्‍चों को ही 10 तक के पहाड़े आते हैं। वहीं, कक्षा 3 के केवल 55% बच्‍चे ही 1 से लेकर 100 तक की गिनती जानते हैं। सर्वे में कक्षा 3 के 45% बच्‍चे 1 से 100 तक की गिनती को बढ़ते या घटते क्रम में नहीं लगा पाए। वहीं, 42% बच्‍चे दो संख्‍याओं के बीच जोड़-घटाना नहीं कर पाए। कक्षा 6 में 47% बच्‍चे ऐसे हैं जो 4 बेसिक अर्थमेटिक ऑपरेशंस यानी जोड़, घटाना, गुणा और भाग ठीक तरह से नहीं कर पा रहे। न ही ये 10 तक की संख्‍याओं के पहाड़े और संख्‍याओं के बीच मल्‍टीप्लिकेशन जानते हैं। कक्षा 6 में गणित सबसे कमजोर विषय कक्षा 6 में एक एडिशनल सब्‍जेक्‍ट ‘द वर्ल्‍ड अराउंड अस’ जोड़ा गया है जिसमें एनवायर्नमेंट और सोसाइटी की पढ़ाई होती है। स्‍टूडेंट्स का इसमें परफॉर्मेंस 49%, लैंग्‍वेज में एवरेज परफॉर्मेंस 57% जबकि मैथमेटिक्‍स में सबसे कम 46% है। कक्षा 3 में, केंद्रीय सरकारी स्‍कूलों का सबसे कम परफॉर्मेंस गणित विषय में ही है। इसी तरह, कक्षा 6 में भी गणित सबसे खराब परफॉर्मेंस वाला सब्‍जेक्‍ट रहा है। —————– ये खबरें भी पढ़ें… संजोग गुप्ता बने ICC के नए CEO: ओलिंपिक में क्रिकेट की परमानेंट एंट्री पर करेंगे काम, जियो-हॉटस्टार के CEO रह चुके हैं, जानें पूरी प्रोफाइल ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने संजोग गुप्ता को CEO नियुक्त किया है। वो जियोफ आलार्डिस की जगह लेंगे। इस मौके पर ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि संजोग गुप्ता को ICC का CEO बनाया गया है। संजोग स्पोर्ट्स स्ट्रैटेजी और कमर्शियलाइजेशन का अच्छा एक्सपीरियंस लाते हैं जो ICC के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।’ पूरी खबर पढ़ें…

More From Author

राजस्थान में जगुआर फाइटर जेट क्रैश:2 लोगों की मौत, चूरू के गांव में मलबा बिखरा, शव के टुकड़े मिले

गिल टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंचे:करियर की बेस्ट रैंकिंग; इंग्लैंड के ब्रुक नंबर-1, बॉलर्स में बुमराह टॉप पर बरकरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *