उत्तराखंड में तापमान माइनस 10º, बद्रीनाथ में झरना जमा:श्रीनगर की डल झील पर आधा इंच बर्फ, MP में ओले, राजस्थान में बारिश के आसार

उत्तराखंड के ऊंचे हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जगहों पर तापमान माइनस से 10 डिग्री नीचे तक पहुंच गया है। श्रीनगर में 21 दिसंबर की रात 50 साल में सबसे ठंडी रात रही। यहां पारा माइनस 8° था। 22 दिसंबर को तापमान 4 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया। चिल्लई कलां के तीसरे दिन डल झील भी जम गई। यहां झील की सतह पर आधा इंच मोटी बर्फ की परत दिखाई दे रही है। बद्रीनाथ धाम के पास उर्वशी धारा का झरना लगातार हो रही बर्फबारी के कारण बहते-बहते ही पूरी तरह जम गया है। मौसम विभाग ने 23 से 28 दिसंबर के बीच मध्य प्रदेश में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। सर्दी के मौसम की 4 तस्वीरें अगले 3 दिन का मौसम… 24 दिसंबर: 4 राज्यों में घना कोहरा, 2 राज्यों में बारिश 25 दिसंबर: 2 राज्यों में सीवियर कोल्डवेव का अलर्ट 26 दिसंबर: 4 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जम्मू-कश्मीर में चिल्लई कलां, कॉलेजों की 27 दिसंबर से छुट्टी राज्यों से मौसम की खबरें… मध्य प्रदेश: 5 दिन बदला रहेगा मौसम, ओले भी गिरेंगे; भोपाल-इंदौर भी भीगेंगे मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने 23 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में सीजन का पहला मावठा गिरने का अनुमान जताया है। बारिश के साथ कुछ हिस्सों में ओले भी गिरेंगे। बदले मौसम का असर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में दिखाई देगा। पढ़ें पूरी खबर… राजस्थान: 10 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, कोटा-बीकानेर में कोहरे की चेतावनी राजस्थान में आज (सोमवार) पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के 10 जिलों में आज बादल छाए रह सकते हैं। दिन में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस सिस्टम का असर आज ही रहेगा। कल से आसमान साफ हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा: रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ समेत 8 जिलों में बारिश, पानीपत-गुरुग्राम समेत 11 जिलों में धुंध हरियाणा के 8 जिलों में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। इनमें हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, भिवानी, जींद, नूंह (मेवात), रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ शामिल हैं। यहां हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं, 11 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें… उत्तर प्रदेश: 28 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, अयोध्या सबसे ठंडा, 4 दिन बाद बारिश के आसार यूपी के 28 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। 27 से बारिश शुरू होने के आसार हैं। इसके बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी। रविवार को अयोध्या सबसे ठंडा रहा। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मौमस विभाग के अनुसार, विक्षोभ पर चक्रवात हावी हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

More From Author

अमेरिका में शख्स ने महिला को मेट्रो में जलाकार मारा:लाइटर से कपड़ों में लगाई आग, स्टेशन पर बैठकर देखता रहा; पुलिस ने गिरफ्तार किया

सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की तेजी:निफ्टी भी 180 अंक चढ़ा, मेटल सेक्टर के शेयर्स में सबसे ज्यादा बढ़त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *