उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा:MP में नर्मदा उफान पर, जबलपुर में बरगी डैम के 17 गेट खोले गए; वाराणसी में दशाश्वमेध घाट डूबा

उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है। मंगलवार को चमोली जिले के नंदप्रयाग घाट के पास मुख गांव में बादल फटने से तबाही मच गई। इस तरह की हाल में दूसरी घटना है। SDRF ने बताया कि जनहानि की सूचना नहीं है। सर्च जारी है। अगले चार दिन राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश में मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया जिले बाढ़ की चपेट में हैं। नर्मदा और दूसरी नदियां उफान पर हैं। छतरपुर के बान सुजारा डैम के 12 गेट खोले गए, दमोह में सतधरू-साजली बांध के 3-3 गेट खोले घए। जबलपुर में बरगी डैम के 17 गेट खोले गए। UP में वाराणसी में गंगा का जलस्तर 62.58मी पहुंचा है। वॉर्निंग लेवल 70.26 है। 20 से ज्यादा घाट नदी में डूबे हैं। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती का स्थान बदला गया है। अस्सी घाट पर भी आरती स्थल पर गंगा का पानी पहुंचा है। राजस्थान में मानसून इस साल जमकर मेहरबान है। अब तक सामान्य से करीब 121 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। सामान्य रूप से एवरेज 84 mm बारिश होनी चाहिए थी, 186mm दर्ज की गई है। बुधवार को भी मौसम विभाग ने 25 जिलों में बारिश का अलर्ट दिया है। राज्यों से बारिश-बाढ़ की 5 तस्वीरें… देशभर में बारिश-बाढ़ के हालात जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…

More From Author

शराब घोटाला…आबकारी अफसरों ने 88 करोड़ कमाए:नोहर सिंह को 11 करोड़ मिले, नवीन तोमर ने 39, मजूश्री ने 25 प्रॉपर्टी खरीदी

ट्रेड यूनियन्स का दावा-25 करोड़ कर्मचारी आज हड़ताल पर:बैंक और डाकघर में काम बंद रहेगा, परिवहन सेवाएं ठप हो सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *