इस साल जनवरी से अब तक सोना 17,623 रुपए महंगा:सोना-चांदी की चमक बढ़ी; एक दिन में सोना 1484 और चांदी 1149 रुपए महंगी

सोने-चांदी के दाम में आज यानी 19 मई को बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1,484 बढ़कर ₹93,785 पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने की कीमत ₹92,301 प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, चांदी का भाव ₹1,149 बढ़कर ₹95,755 हो गया है। इससे पहले चांदी का भाव ₹94,606 प्रति किलो था। इससे पहले सोने ने 21 अप्रैल को ₹99,100 और 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 का ऑल टाइम हाई बनाया था। 4 महानगरों में सोने की कीमत इस साल अब तक 17,623 रुपए महंगा हो चुका है सोना
इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 17,623 रुपए बढ़कर 93,785 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 9,738 रुपए बढ़कर 95,755 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था। साल के आखिर तक ₹1.10 लाख तक जा सकता है सोना
इस साल सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इंटरनेशनल रेट के हिसाब से कैलकुलेट करें तो भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.10 लाख रुपए तक जा सकते हैं। विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने ये अनुमान जारी किया है। सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

More From Author

कांग्रेस बोली- भाजपा ने सिंदूर का सौदा किया:जयशंकर ने हमले से पहले पाकिस्तान को बताया, ये पाप है; केंद्र बोला- ये सरासर गलत

छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन:CM ने इंजीनियर को कहा- गेट आउट; बिजली कट से गुस्साए लोग; रायपुर में अधमरा होने तक पिटाई; VIDEO में 10 बड़ी खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *