इंडोनेशिया के बाली द्वीप के पास जहाज डूबा:65 लोगों को ले जा रहा थी, 4 की मौत, 38 लापता, नौ बोट बचाव में जुटी

इंडोनेशिया के बाली द्वीप के पास गुरुवार को 65 लोगों को ले जा रही एक जहाज के डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई और 23 को बचा लिया गया है। जबकि 38 लोग अब भी लापता हैं। KMP टुनु प्रतामा जया नामक ये जहाज पूर्वी जावा के केतापांग बंदरगाह से बाली के गिलिमानुक बंदरगाह जा रही थी, यह 50 किलोमीटर का सफर था। रवाना होने के करीब 30 मिनट बाद यह डूब गई। जहाज पर करीब 53 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे, साथ ही 22 वाहन भी थे, जिनमें कई ट्रक भी शामिल थे। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं और 20 लोगों को बचाया जा चुका है। बचाए गए लोगों में से कई लोग लोगों की हालत गंभीर है। लापता लोगों की तलाश कर रही एजेंसी सुरबाया बचाव एजेंसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा- जहाज स्थानीय समयानुसार रात के लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर डूबी। बचाव के लिए नौ बोट जिनमें टगबोट और इन्फ़्लेटेबल जहाज शामिल हैं, सक्रिय रूप से लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। दो मीटर तक ऊंची लहरों के कारण बचाव दल को लोगों को ढूंढने में परेशानी हो रही है। राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी का कहना है कि जब तक सभी लापता लोगों का पता नहीं चल जाता, तब तक प्रयास जारी रहेंगे। 3 जनवरी को बोट डूबने से 8 की मौत हुई थी इंडोनेशिया के मालुकु में 3 जनवरी 2025 को एक स्पीडबोट 2 नोना डूब गई थी। यह बोट सेराम भागियन बारात से अम्बोन जा रही थी। रास्ते में यह एक तैरते लकड़ी के लट्ठे से टकरा गई, जिससे इसका पतवार टूट गया और यह डूब गई। बोट में 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 8 की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ———————- ये खबर भी पढ़ें… 70% मुस्लिम आबादी वाले कजाकिस्तान में हिजाब बैन:चेहरा ढकने वाले काले कपड़ों पर भी पाबंदी, राष्ट्रपति बोले- राष्ट्रीय पहचान वाले कपड़े पहनें कजाकिस्तान ने सार्वजनिक जगहों पर चेहरा ढकने वाले कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सोमवार को राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट तोकायेव ने एक कानून पर हस्ताक्षर किए। इसमें कहा गया है कि चेहरा ढकने वाले कपड़े, जिनसे किसी की पहचान छिपती है, सार्वजनिक जगहों पर नहीं पहने जा सकते। पूरी खबर पढ़ें…

More From Author

राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट, अजमेर दरगाह में 2 फीट पानी:सरकार ने सी-फ्लड सिस्टम लॉन्च किया, यह 2 दिन पहले अलर्ट करेगा

ओला-उबर पीक ऑवर्स में दोगुना किराया वसूल सकेंगी:टूथपेस्ट, कपड़े, जूते और बर्तन सस्ते हो सकते हैं, माइक्रोसॉफ्ट 9,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *