इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज को 218 रन का टारगेट दिया:अपना हाईएस्ट टी-20 स्कोर बनाया, ऋचा ने फास्टेस्ट फिफ्टी लगाई; मंधाना शतक चूकीं

इंडिया विमेंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में 4 विकेट पर 217 रन बना दिए। यह टी-20 में टीम का हाईएस्ट स्कोर है। ऋचा घोष ने महज 18 बॉल पर फिफ्टी लगाई, टी-20 में यह सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी है। भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने 77 रन बनाए। वेस्टइंडीज से एफी फ्लेचर, आलियाह एलिने, डिएंड्रा डॉटिन और शिनेले हेनरी ने 1-1 विकेट लिया। 3 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत ने पहला और वेस्टइंडीज ने दूसरा मैच जीता था। उमा छेत्री खाता भी नहीं खोल सकीं
नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में गुरुवार को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने पहले ही ओवर में उमा छेत्री का विकेट गंवा दिया। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। यहां मंधाना ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ पारी संभाली। दोनों के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हुई। मंधाना की लगातार तीसरी फिफ्टी
जेमिमा 39 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद राघवी बिष्ट ने मंधाना के साथ 44 रन की साझेदारी की। मंधाना 47 बॉल पर 77 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। यह उनकी सीरीज में लगातार तीसरी फिफ्टी रहीं, उन्होंने पहले और दूसरे टी-20 में भी फिफ्टी लगाई थीं। मंधाना ने अपना विकेट 15वें ओवर में ही गंवा दिया, अगर वह 20वें ओवर तक टिकतीं तो अपनी सेंचुरी भी पूरी कर लेतीं। उन्हें डॉटिन ने मिड-ऑफ पर शिनेले हेनरी के हाथों कैच कराया। ऋचा ने सबसे तेज फिफ्टी लगाई
मंधाना के बाद विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष बैटिंग करने उतरीं। उन्होंने 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से महज 21 बॉल पर 54 रन की पारी खेल दी। ऋचा ने 18 गेंद पर फिफ्टी लगाई, जो टी-20 इतिहास में सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी का रिकॉर्ड है। ऋचा से पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फीब लीचफिल्ड भी 18-18 गेंद पर अर्धशतक लगा चुकी हैं। वेस्टइंडीज से एफी फ्लेचर, आलियाह एलिने, डिएंड्रा डॉटिन और शिनेले हेनरी ने 1-1 विकेट लिया। भारत ने अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया
राघवी बिष्ट 31 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। उनके सामने सजीवन साजना ने आखिरी बॉल पर चौका लगाया और भारत का स्कोर 217 रन तक पहुंचा दिया। यह टी-20 में टीम का सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले टीम ने इसी साल एशिया कप में यूएई के खिलाफ 5 विकेट पर 201 रन बनाए थे। भारत ने सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 195 रन बनाए थे, जो टीम का चौथा हाईएस्ट स्कोर है। विमेंस टी-20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अर्जेंटीना के नाम है, टीम ने 2023 में चीली के खिलाफ 427 रन बनाए थे। टॉप-8 टीमों में इंग्लैंड विमेंस टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में 250 रन का रिकॉर्ड बना चुकी है।

More From Author

करेंट अफेयर्स 19 दिसंबर:गगन गिल को मिलेगा साहित्य अकादमी; 1 जनवरी से उत्तराखंड में UCC लागू; खो-खो वर्ल्ड-कप के ब्रांड एम्बेसडर बने सलमान

IPS जीपी सिंह को राज्य ने किया बहाल:केंद्र से बहाली के बाद छत्तीसगढ़ गृह विभाग से आदेश जारी; अब DG की रेस में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *