इंडिगो मार्केट-कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे वैल्यूएबल-एयरलाइन बनी:कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹2.01 लाख करोड़ हुई, अमेरिका की डेल्टा एयरलाइन्स को पीछे छोड़ा

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो बुधवार (गुरुवार) को मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन बन गई। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इंडिगो ने अमेरिका बेस्ड डेल्टा एयरलाइन्स को कुछ समय के लिए पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया। हालांकि, इंडिगो करीब 1 घंटे बाद ही दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन की पोजिशन पर वापस आ गई। इंडिगो का मार्केट कैप 2.01 लाख करोड़ रुपए हुआ दरअसल, इंडिगो के शेयर ने आज कारोबार के दौरान दोपहर 2:30 बजे 5,265 रुपए का डे-हाई और 52 वीक हाई बनाया। जिसके चलते कंपनी का मार्केट कैप 2.01 लाख करोड़ रुपए यानी 23.24 बिलियन डॉलर हो गया। वहीं डेल्टा का मार्केट कैप 23.18 बिलियन डॉलर है। हालांकि, मार्केट बंद होने पर इंडिगो की ये लीड बरकरार नहीं रह पाई। कंपनी का शेयर 37.85 रुपए (0.73%) की तेजी के साथ 5,194.90 रुपए के स्तर बंद हुआ और मार्केट कैप 23.16 बिलियन डॉलर पर आ गया। ये डेल्टा के मार्केट कैप से थोड़ा ही कम है। छह साल पहले इंडिगो का 7.72 बिलियन डॉलर था यह इंडिगो जैसी एयरलाइन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिसने अगस्त 2006 में ही कॉमर्शियल ऑपरेशंस शुरू किया था। वहीं डेल्टा 1929 से उड़ान भर रही है। छह साल पहले डेल्टा का मार्केट कैप 36.67 बिलियन डॉलर था, जबकि इंडिगो का 7.72 बिलियन डॉलर था। हर हफ्ते 15,768 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है इंडिगो एविएशन एनालिटिक्स फर्म सिरियम के अनुसार, इंडिगो हर हफ्ते 15,768 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है, जो पिछले साल अप्रैल की तुलना में 12.7% ज्यादा है। वहीं डेल्टा हर हफ्ते 35,144 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 6.6% ज्यादा है। 2024 के आखिरी तक इंडिगो के पास 437 एयरक्राफ्ट थे 2024 के आखिरी तक इंडिगो के पास 437 एयरक्राफ्ट की फ्लीट थी। एयरबस को दिए गए बड़े ऑर्डर के साथ एयरलाइन ने 2035 तक डिलीवरी को लॉक कर दिया है। अगले दशक में यूरोपीयन प्लेन मैन्युफैक्चरर से इंडिगो को 925 नए एयरक्राफ्ट मिलने वाले हैं। देश के एयर ट्रैवल मार्केट में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारतीय एयरलाइन्स ने 2023 से अब तक कई एयरक्राफ्ट के ऑर्डर दिए हैं। फरवरी 2023 में टाटा ग्रुप की एअर इंडिया ने 470 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया था। कंपनी ने 250 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर एयरबस और 220 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर बोइंग को दिया था। जून 2023 में इंडिगो ने दुनिया का सबसे बड़ा विमान ऑर्डर दिया

More From Author

छत्तीसगढ़ इवनिंग बुलेटिन:गांव भर में दौड़ा भालू; सट्टेबाजों पर एक्शन; बाराती कार पलटी; खड़गे बोले-स्कूटर वाले सरदारजी; VIDEO में 10 बड़ी खबरें

भारतीय एयरपोर्ट से विदेश में कार्गो नहीं भेज पाएगा बांग्लादेश:भारत ने सुविधा वापस ली; बांग्लादेशी अंतरिम PM के चीन में दिए बयान के बाद एक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *