आज 5 कंपनियों के IPO ओपन होंगे:ट्रांसरेल लाइटिंग, DAM कैपिटल, ममता मशीनरी, सनाथन टेक्सटाइल्स और कॉनकॉर्ड एनवायरो में निवेश का मौका

शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए आज 5 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं। पांचो IPO के लिए निवेशक 23 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। 27 दिसंबर को इनके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। आइए इन पांचो कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं… 1. ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹838.91 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹400 करोड़ के 92,59,259 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। वहीं, ट्रांसरेल लाइटिंग के मौजूदा निवेशक ₹438.91 करोड़ के 1,01,60,000 शेयर बेच रहे हैं। मैक्सिमम 442 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹410-₹432 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 34 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹432 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,688 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 442 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,90,944 इन्वेस्ट करने होंगे। ग्रे मार्केट में ट्रांसरेल लाइटिंग का प्रीमियम 27.78% IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 27.78% यानी ₹120 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹432 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹552 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है। फरवरी 2008 में स्थापित हुई थी ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड की स्थापना फरवरी 2008 में हुई थी। यह एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ मोनोपोल्स और कंडक्टर्स को मैन्युफैक्चर करने का काम करती है। स्थापना के बाद से कंपनी 200 से ज्यादा पावर ट्रांसमिशन और डिस्टीब्यूशन प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है। कंपनी का बिजनेस बांग्लादेश, केन्या, तंजानिया, नाइजर, नाइजीरिया, माली, कैमरून, फिनलैंड, पोलैंड और निकारागुआ सहित 58 देशों में फैला हुआ है, जहां टर्नकी EPCs और सप्लाई प्रोजेक्ट हैं। 2. DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड DAM कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹840.25 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे ₹840.25 करोड़ के 2,96,90,900 शेयर बेच रहे हैं। DAM कैपिटल एडवाइजर्स IPO के लिए एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी। मैक्सिमम 689 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक DAM कैपिटल एडवाइजर्स ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹269-₹283 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 53 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹283 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,999 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 442 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,90,944 इन्वेस्ट करने होंगे। ग्रे मार्केट में ट्रांसरेल लाइटिंग का प्रीमियम 38.16% IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 38.16% यानी ₹108 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹283 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹391 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है। 3. ममता मशीनरी लिमिटेड ममता मशीनरी लिमिटेड IPO के जरिए ₹179.39 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक पूरे ₹179.39 करोड़ के 73,82,340 शेयर बेच रही है। ममता मशीनरी IPO के लिए एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी। मैक्सिमम 793 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक ममता मशीनरी लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹230-₹243 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 61 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹243 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,823 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 793 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,92,699 इन्वेस्ट करने होंगे। ग्रे मार्केट में ममता मशीनरी का प्रीमियम 37.86% IPO ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 37.86% यानी ₹₹92 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹243 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹335 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है। प्लास्टिक बैग, पाउच, पैकेजिंग और एक्सट्रूजन इक्विपमेंट बनाती है कंपनी अप्रैल 1979 में स्थापित हुई ममता मशीनरी लिमिटेड प्लास्टिक बैग, पाउच, पैकेजिंग और एक्सट्रूज़न इक्विपमेंट बनाने के लिए मशीनों को मैन्यूफैक्चर और एक्सपोर्ट करती है। कंपनी FMCG, फूड और पेय इंडस्ट्री को सर्विस प्रोवाइड करती है। कंपनी के कस्टमर्स में बालाजी वेफर्स प्राइवेट लिमिटेड, दास पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड, जेफ्लेक्सी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, यूफ़ोरिया पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, सनराइज़ पैकेजिंग, ओम फ्लेक्स इंडिया सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। 4. सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹550 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹400 करोड़ के 1,24,61,060 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। वहीं, सनाथन टेक्सटाइल्स के मौजूदा निवेशक ₹150 करोड़ के 46,72,898 शेयर बेच रहे हैं। मैक्सिमम 793 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹305-₹321 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 46 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹321 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,766 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 598 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,91,958 इन्वेस्ट करने होंगे। पॉलिएस्टर यार्न मैन्यूफैक्चरर और ग्लोबल सप्लायर है कंपनी सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड की स्थापना 2005 में हुई थी, जो पॉलिएस्टर यार्न मैन्यूफैक्चरर और ग्लोबल सप्लायर है। कंपनी का बिजनेस 3 अलग-अलग यार्न वर्टिकल में बटा हुआ है, जिसमें पॉलिएस्टर यार्न प्रोडक्ट, कॉटन यार्न प्रोडक्ट और टेक्निकल टेक्सटाइल्स व इंडस्ट्रियल यूज के लिए यार्न शामिल हैं। 30 सितंबर 2024 तक, कंपनी के पास यार्न प्रोडक्ट्स की 3,200 से ज्यादा एक्टिव वैरिएंट और 45,000 से ज्यादा स्टॉक-कीपिंग यूनिट थे। 30 जून 2024 तक, कंपनी के भारत के साथ अर्जेंटीना, सिंगापुर, जर्मनी, ग्रीस, कनाडा और इजराइल सहित 7 देशों में 925 से ज्यादा डिस्टीब्यूटर्स थे। 5. कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड IPO के जरिए टोटल ₹500.33 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹175 करोड़ के 24,96,433 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। वहीं, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के मौजूदा निवेशक ₹325.33 करोड़ के 46,40,888 शेयर बेच रहे हैं। मैक्सिमम 273 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹665-₹701 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 21 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹701 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,721 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 273 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,91,373 इन्वेस्ट करने होंगे।

More From Author

WTC फाइनल के लिए भारत को चाहिए 2 जीत:2 ही मैच बाकी; साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पास हैं ज्यादा मौके

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:शाह बोले- अंबेडकर पर मेरा बयान तोड़ा-मरोड़ा, खड़गे बोले- इस्तीफा दो; अश्विन का क्रिकेट से संन्यास; रूस ने कैंसर वैक्सीन बनाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *