आज 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट:बिहार में बिजली गिरने से 4 की मौत, राजस्थान में लू, बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर

बारिश से 2 दिन की राहत बाद राजस्थान में फिर से लू ने दस्तक दी है। सोमवार को बाड़मेर जिले का तापमान देश में सबसे ज्यादा 45.4 डिग्री दर्ज किया गया। आज प्रदेश के 6 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 19 अप्रैल तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। इधर, बिहार में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। अरवल में सोमवार शाम शादीपुर गांव में बिजली की चपेट में आने से पिता अवधेश यादव (48), पत्नी राधिका देवी (45) और बेटी रिंकू कुमारी (18) ने मौके पर मौत हो गई। वहीं, गोपालगंज के कोटवा गांव में भी एक शख्स की मौत हुई है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अनुमान जताया है। महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में बिजली और झारखंड के कुछ इलाकों में ओले गिर सकते हैं। बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा असम, मणिपुर, मेघालय समेत सभी उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है। बीते दिन ज्यादातर राज्यों का तापमान 38 डिग्री से ज्यादा रहा दिल्ली में 3 दिन झुलसाएगी गर्मी, तापमान पहुंचेगा 42 डिग्री
गर्मी से मिली फौरी राहत के बाद दिल्ली में लू वापसी करने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि 16 से 18 अप्रैल तक तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस दौरान तापमान 40 से 42 डिग्री रह सकता है। इन तीन दिनों के लिए हीट वेव (लू) चलने की भी आशंका जताई है। बीते दिन शहर का तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा 37.8 डिग्री दर्ज किया गया। अब मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है। इस दौरान आसमान साफ रहेगा और 20-30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। अब राज्यों के मौसम का हाल… राजस्थान: लू से पारा 45 डिग्री के पार, बाड़मेर सबसे गर्म; अगले 48 घंटे तक राहत नहीं राजस्थान में बारिश के चलते 2 दिन गर्मी से राहत के बाद एक बार फिर प्रदेशभर में लू ने दस्तक दी। बाड़मेर में सोमवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। जैसलमेर और फलोदी में भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीमावर्ती जिले लू की चपेट में रहे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में 17-18 अप्रैल तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। पूरी खबर पढ़ें… बिहार: 19 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, अरवल में आकाशीय बिजली से पति-पत्नी और बेटी की मौत बिहार के 19 जिलों में आज यानी मंगलवार को तेज बारिश और आंधी की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 50 से 60KM प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं जिन 14 जिलों में यलो अलर्ट है, वहां 40 से 50KM प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा और हल्की बारिश हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें… मध्य प्रदेश: कल से लू चलेगी, ग्वालियर-चंबल सबसे गर्म रहेंगे, पूर्वी हिस्से में आज हल्की बारिश मध्यप्रदेश में 16 अप्रैल से हीट वेव यानी, लू का असर शुरू होगा। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में लू चलेगी। इससे पहले मंगलवार को पूर्वी हिस्से के 7 जिले-शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में मंगलवार को गर्मी का असर तेज रहेगा। पूरी खबर पढ़ें… छत्तीसगढ़: 4 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी, 24 जिलों में आज बूंदाबांदी के आसार छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज 24 जिलों सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बस्तर कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में बूंदाबांदी के आसार हैं। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा: 12 जिलों में हीटवेव का यलो अलर्ट, आज साफ रहेगा मौसम, कल से बदलाव हरियाणा में आज (मंगलवार को) मौसम साफ रहेगा, वहीं बुधवार से लू (हीटवेव) और गर्मी फिर से अपना असर दिखाने लगेगी। हालांकि मंगलवार को मौसम में पिछले दिनों हुई बरसात का असर जरूर देखने को मिलेगा। सोमवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला सिरसा रहा, जहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब: बढ़ने लगी गर्मी, तापमान 38 डिग्री पहुंचा, कल से तीन दिन चलेगी लू, बठिंडा सबसे गर्म पंजाब में एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में औसत अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। यह सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक हो गया है। तापमान 38 डिग्री पर पहुंच गया है। बठिंडा सबसे अधिक गर्म रहा है, जबकि 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्रों में सक्रिय होगा। इससे पंजाब के मौसम पर असर दिखेगा। अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 05-06 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, जबकि कल ही से तीन लू चलने का यलो अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें…

More From Author

वर्ल्ड अपडेट्स:जिनेवा में नीलाम होगा भारत का ‘गोलकोंडा ब्लू’ हीरा, इसकी कीमत 430 करोड़ रुपए आंकी गई

सेंसेक्स में 1600 अंक से ज्यादा की तेजी:76,800 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 500 अंक चढ़ा; ऑटो और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *