आज पहला मैच KKR vs LSG:लखनऊ के निकोलस पूरन ऑरेंज कैप होल्डर, हेड टु हेड में लखनऊ आगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज डबल हेडर है यानी एक दिन में दो मैच। दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होगा। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। इस सीजन में अब तक दोनों टीमें 4-4 मैच खेल चुकी है। दोनों को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। IPL में अभी तक कोलकाता और लखनऊ के बीच ईडन गार्डन्स में 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दोनों को 1-1 में जीत मिली है। आखिरी मुकाबले में KKR को 2024 में जीत मिली थी। पहले मैच का प्रीव्यू… मैच डिटेल्स, 21वां मैच
KKR vs LSG
तारीख- 8 अप्रैल
स्टेडियम- ईडन गार्डन्स कोलकाता
टाइम: टॉस- 3:00 PM, मैच स्टार्ट – 3:30 PM हेड टु हेड में लखनऊ आगे हेड टु हेड में लखनऊ का पलड़ा भारी है। अब तक IPL में दोनों टीमों में कुल 5 मैच खेले गए है। 3 में लखनऊ और 2 में कोलकाता को जीत मिली है। जिसमें आखरी जीत कोलकाता को मई 2024 में मिली थी। अंगकृष रघुवंशी KKR के टॉप स्कोरर इस सीजन में अभी तक KKR के 4 अलग-अलग खिलाड़ी टीम के लिए अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 4 मैचों में कुल 128 रन बनाए हैं। उन्होंने आखरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनके बाद दूसरे स्थान पर कप्तान अजिंक्य रहाणे 4 मैचों में कुल 123 रन बना चुके हैं। उन्होंने RCB के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती टॉप पर हैं। उन्होंने टीम के लिए 4 मैचों में कुल 6 विकेट झटके हैं। उन्होंने आखरी मैच में SRH के खिलाफ 4 ओवर में 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं गेंदबाज वैभव अरोरा भी 3 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 29 रन देकर 3 विकेट हॉल लिया था। LSG के निकोलस पूरन फॉर्म में लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन IPL 2025 में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने शुरुआती 4 मैचों में 201 रन बनाएं है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 75 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनके बाद बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 4 मैचों में 184 रन बनाएं हैं। मार्श ने पहले मैच में DC के खिलाफ 76 रन की पारी खेली थी। रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर लखनऊ के हाईएस्ट विकेटटेकर बन गए है। शार्दुल ने अब तक 4 मैच में 7 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने SRH के खिलाफ 34 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उनके बाद गेंदबाज दिग्वेश राठी 4 मैचों में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती हैं। हालांकि खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ यहां स्पिनर्स को भी काफी मदद मिल सकती है। यहां अभी तक IPL के 95 मैच खेले गए हैं। 39 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 56 में पहले चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। वेदर कंडीशन
मंगलवार को कोलकाता का मौसम गर्म रहेगा। यहां आज काफी धूप रहेगी। बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। पॉसिबल प्लेइंग- 12
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली और वैभव अरोड़ा। लखनऊ सुपर जाएंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान और एम सिद्धार्थ।

More From Author

सुप्रीम कोर्ट ने 100% VVPAT गिनती की याचिका खारिज की:कहा- पहले ही फैसला दिया जा चुका है, दोबारा सुनवाई नहीं होगी

घरेलू गैस सिलेंडर ₹50 महंगा हुआ:पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी ₹2 बढ़ी; एक दिन में सोना ₹2,613 सस्ता, ₹88,400 पर आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *