इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 32वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत दर्ज की है और टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैच जीते हैं और वो पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ आठवें नंबर पर मौजूद है। मैच डिटेल्स, 32वां मैच
DC vs RR
तारीख: 15 अप्रैल
स्टेडियम: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM हेड टु हेड में एक मैच का फर्क राजस्थान और दिल्ली के बीच IPL में अब तक 29 मुकाबले खेले गए। दिल्ली ने 14 और राजस्थान ने 15 जीते। दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मैच खेले गए। DC को 6 और RR को 3 में जीत मिली। दोनों टीमें यहां आखिरी बार पिछले सीजन में भिड़ी थीं। तब दिल्ली को जीत मिली थी। राजस्थान ने यहां आखिरी मैच 2015 में जीता था। उसके बाद तीन मैच खेले गए और तीनों दिल्ली ने जीते। राहुल DC के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 200 रन बनाए हैं। वहीं, दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप यादव टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट लिए। उनके बाद मिचेल स्टार्क ने 5 मैचों में 9 विकेट लिए है। सैमसन राजस्थान के टॉप स्कोरर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 193 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। गेंदबाज वनिंदु हसरंगा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने अपने 4 मैचों में कुल 6 विकेट लिए है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन होगी। यहां IPL में अब तक कुल 90 मुकाबले खेले गए। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 मैच तो चेज करने वाली टीम ने 46 मुकाबले जीते। एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा। वेदर कंडीशन
मैच वाले दिन दिल्ली में काफी गर्मी रहेगी। बारिश की बिल्कुल उम्मीद नहीं है। 16 अप्रैल को यहां का तापमान 27 से 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा की रफ्तार 7 किमी प्रति घंटा रहेगी। पॉसिबल प्लेइंग-12
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, जैक फ्रेजर मैगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, करुण नायर। राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महिश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय। _____________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस पंजाब ने रचा इतिहास, 111 रन डिफेंड किए:KKR को 95 पर समेटा; चहल ने रहाणे का विकेट लेकर मैच पलटा पंजाब किंग्स ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर दिखाया। मंगलवार को मुल्लांपुर में होम टीम 111 रन ही बना सकी थी, लेकिन उन्होंने बॉलिंग में कमबैक किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को 95 रन पर समेट दिया। पूरी खबर पंजाब ने IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया:रमनदीप का शानदार कैच, रहाणे का DRS न लेना पड़ा महंगा; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स IPL-18 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया। टीम ने मंगलवार को मुल्लांपुर में प्रभसिमरन ने हेलिकॉप्टर शॉट पर सिक्स लगाया। रमनदीप ने डाइविंग कैच लपका। रहाणे रिव्यू न लेने की वजह से आउट हुए। IPL में सुनील नरेन किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। चहल ने आठवीं बार किसी मैच में 4 विकेट लिए। पूरी खबर
