IPL 2025 का 15वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। मैच कोलकाता के होमग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस सीजन 3-3 मैच खेले। दोनों को 1-1 में जीत मिली और 2-2 में हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। जहां कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार IPL जीता था। मैच डिटेल्स, 15वां मैच
KKR vs SRH
तारीख: 3 अप्रैल
स्टेडियम: ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता
टॉस: 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM हेड टु हेड में कोलकाता आगे कोलकाता हेड टु हेड में हैदराबाद पर भारी है। दोनों के बीच 28 IPL मैच खेले गए। 19 में KKR और 9 में SRH को जीत मिली। दोनों टीमें ईडन गार्डन्स में 10 बार भिड़ीं, 7 बार KKR और महज 3 बार SRH को जीत मिली। ट्रैविस हेड हैदराबाद के टॉप स्कोरर ट्रैविस हेड SRH के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने इस सीजन 3 मैचों में 136 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर अनिकेत वर्मा और तीसरे पर ईशान किशन हैं। अनिकेत ने 3 मैचों में 205.26 के स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 41 गेंदों में 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं ईशान तीन मैचों में 108 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 47 गेंदो में 106 रन की शतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में हर्षल पटेल 3 विकेट लेकर टॉप पर हैं। डी कॉक ने कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए क्विंटन डी कॉक KKR के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैचों में 102 रन बनाए हैं। उन्होंने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 97 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। उनके बाद टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 85 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में RCB के खिलाफ 31 गेंदों में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में वरुण चक्रवती ने 3 मैचों में 3 विकेट झटके हैं। वे KKR के टॉप विकेट टेकर हैं। पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। इस स्टेडियम में अब तक 94 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 38 और चेज करने वाली टीमों ने 56 मैच जीते हैं। रिकॉर्ड को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 262/2 है, जो पंजाब किंग्स ने पिछले साल कोलकाता के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
3 अप्रैल को कोलकाता का मौसम काफी गर्म रहेगा। पूरे दिन तेज धूप रहेगी। बारिश की केवल 3% आशंका है। इस दिन यहां का तापमान 25 से 36 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। पॉसिबल प्लेइंग-12
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा। कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी। ___________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस पावरप्ले में खराब बैटिंग के कारण हारी RCB:गुजरात 8 विकेट से जीता; सिराज बोले- बेंगलुरु आकर थोड़ा इमोशनल हो गया 18वें सीजन में घरेलू मैदान पर पहली बार खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को RCB को पहले बैटिंग करने उतरना पड़ा। टीम ने 40 गेंद के अंदर 4 विकेट गंवा दिए, यहां से स्कोर 200 के करीब नहीं जा सका। पूरी खबर IPL मैच मोमेंट्स सॉल्ट का 105 मीटर लंबा सिक्स:लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूटा; बटलर ने पहले ओवर में सॉल्ट का कैच छोड़ा बुधवार को IPL-18 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहली हार मिली। गुजरात टाइटंस (GT) ने RCB को 8 विकेट से हरा दिया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। बटलर ने पहले ओवर में ही फिल सॉल्ट का कैच छोड़ा। सॉल्ट ने 105 मीटर लंबा सिक्स लगाया। लियम लिविंगस्टन के हाथ से बैट छूटा। बटलर से उनकी स्टंपिंग मिस हुई। पूरी खबर
