असफल अभ्यर्थी कल से करा सकेंगे री टोटलिंग:आरएएस-2023 के मेन एग्जाम का मामला, RPSC ने दिया मौका, 12 अप्रैल लास्ट डेट

आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस-2023 मुख्य परीक्षा के परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों की री टोटलिंग कराने के लिए मौका दिया जा रहा है। इसके लिए 3 अप्रैल से आवेदन किया जा सकेगा। आयोग द्वारा 2 जनवरी 2025 को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया था। आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा होरिजेंटल श्रेणी, विभागीय कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी और दिव्यांग वर्ग को नियमानुसार प्राप्तांकों की री टोटलिंग के लिए यह अवसर दिया जा रहे है। 12 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे। वेबसाइट पर इसके लिए लिंक उपलब्ध कराया गया है। प्राप्तांकों की पुनः गणना के लिए आयोग की वेबसाइट पर एग्जाम डैशबोर्ड में उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। प्राप्तांकों की पुनर्गणना के लिए प्रति प्रश्न 25 रु की दर से शुल्क का ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा। ऑफलाइन रूप से प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र एवं शुल्क स्वीकार्य नहीं होगा। नियमों में मात्र प्राप्तांकों की पुनर्गणना का ही प्रावधान होने के कारण उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किसी भी परिस्थिति में नहीं किया जाएगा।

More From Author

सोना पहली बार ₹91 हजार के पार:रतन टाटा की ₹3,800 करोड़ की वसीयत का बंटवारा हुआ, मार्च में सरकार ने ₹1.96 लाख करोड़ GST वसूला

छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ी…आज से स्कूलों की टाइमिंग बदली:सुबह 7 से 11 बजे और 11 से 3 बजे तक दो शिफ्ट में लगेगी क्लास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *