कल की बड़ी खबर आईफोन से जुड़ी रही। एपल के CEO टिम कुक ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में बन रहे हैं। कुक ने कहा कि भारत अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले आईफोन्स का कंट्री ऑफ ओरिजिन बन जाएगा। वहीं, भारत में घरेलू एयरलाइंस के यात्रियों की संख्या जनवरी-मार्च में 10.35% बढ़कर 4.32 करोड़ हो गई। जनवरी-मार्च 2024 में 3.91 करोड़ हवाई यात्रियों ने सफर किया था। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में रिकॉर्ड 1.45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देश के भीतर हवाई यात्रा की। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. अमेरिका में बिक रहे 50% आईफोन मेड इन इंडिया: कुक बोले- जल्द ही भारत आईफोन का कंट्री ऑफ ओरिजिन बनेगा; 2026 तक 6 करोड़+ आईफोन बनेंगे एपल के CEO टिम कुक ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में बन रहे हैं। कुक ने कहा कि भारत अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले आईफोन्स का कंट्री ऑफ ओरिजिन बन जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपॉड्स, एपल वॉच जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी ज्यादातर वियतनाम में बनाए जा रहे हैं। कंपनी चाइना के मुकाबले कम टैरिफ की वजह से भारत और वियतनाम को प्राथमिकता दे रही है। चीन में ज्यादा टैरिफ के मुकाबले भारत और वियतनाम से इंपोर्ट पर सिर्फ 10% टैक्स है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. मार्च में घरेलू हवाई यात्री 9% बढ़कर 1.45 करोड़ हुए: 64% उड़ानें इंडिगो की, ये सबसे पंक्चुअल भी; बिगफ्लाई की उड़ानें सबसे ज्यादा कैंसिल हुईं भारत में घरेलू एयरलाइंस के यात्रियों की संख्या जनवरी-मार्च में 10.35% बढ़कर 4.32 करोड़ हो गई। जनवरी-मार्च 2024 में 3.91 करोड़ हवाई यात्रियों ने सफर किया था। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में रिकॉर्ड 1.45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देश के भीतर हवाई यात्रा की। यह मार्च 2024 की तुलना में 8.79% ज्यादा है। उस दौरान 1.34 करोड़ यात्रियों ने घरेलू एयरलाइंस में सफर किया था। इंडिगो की यात्री संख्या जनवरी-मार्च में 17.7% बढ़कर 2.8 करोड़ हो गई। एक साल पहले ये संख्या 2.36 करोड़ थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. गौतम अडाणी के भतीजे प्रणव पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप: SEBI ने कहा- SB एनर्जी खरीदने की जानकारी लीक की, रिश्तेदारों ने ₹90 लाख मुनाफा कमाया अडाणी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडाणी के भतीजे प्रणव पर इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं। रॉयटर्स के अनुसार SEBI ने प्रणव अडाणी पर मई 2021 में अडाणी ग्रीन की SB एनर्जी को खरीदने की गुप्त जानकारी लीक करने आरोप लगाया है। प्रणव ने SB एनर्जी को खरीदने की डील की इन्फॉर्मेशन ब्रदर इन-लॉ कुणाल शाह और उनके भाई नृपाल शाह के साथ शेयर की थी। शाह ब्रदर्स ने इस इन्फॉर्मेशन का फायदा उठाकर 90 लाख रुपए का मुनाफा कमाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. मारिको का चौथी तिमाही में मुनाफा 8% बढ़ा: ये ₹343 करोड़ हुआ, रेवेन्यू ₹2,730 करोड़ रहा; ₹7 डिविडेंड देगी कंपनी पैराशूट ऑयल बनाने वाली FMCG कंपनी मारिको लिमिटेड की चौथी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 2,777 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 21.10% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 2,730 करोड़ रुपए रहा। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 2,336 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 96 करोड़ रुपए रहा। टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 343 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 8% बढ़ा है। मारिको ने शुक्रवार (02 मई) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. यूनिवर्सल स्टूडियो का थीम पार्क भारत लाने का प्लान: जुरासिक पार्क से लेकर हैरी पॉटर वर्ल्ड का एडवेंचर मिलेगा; अभी केवल चार देशों में है दुनिया के सबसे आइकॉनिक एंटरटेनमेंट ब्रांड्स में से एक यूनिवर्सल स्टूडियो अपना एंटरटेनमेंट एंपायर जल्द ही भारत ला सकता है। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल थीम पार्क ऑपरेटर भारती रियल एस्टेट के साथ भारत में अपना पहला इनडोर एम्यूजमेंट पार्क स्थापित करने के लिए बातचीत कर रहा है। यूनिवर्सल स्टूडियो ब्लॉकबस्टर फिल्मों, थ्रिलिंग राइड और इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। अमेरिका, जापान, सिंगापुर और चीन में स्थित इस ब्रांड के कारण हर साल लाखों विजिटर्स आते हैं। यूनिवर्सल स्टूडियो के भारत आने से न केवल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा बल्कि हजारों नौकरियां भी पैदा होंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ SEBI की जांच का दावा: इनसाइडर ट्रेडिंग और सेल्स में गड़बड़ी के आरोप; कंपनी ने आरोपों को गलत बताया SEBI ने ओला इलेक्ट्रिक के खिलाफ इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों की जांच शुरू की है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 के बीच इनसाइडर ट्रेडिंग और रिलेटेड पार्टी डील्स में नियमों का उलंघन किया है। वहीं ओला ने इन आरोपों को गलत और तथ्यहीन बताया है। यह मामला तब सामने आया, जब पहले ही ओला पर फरवरी 2025 की सेल्स रिपोर्ट में गड़बड़ी के आरोप लग चुके हैं। दरअसल, फरवरी 2025 में कंपनी ने दावा किया था कि उसने 25,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में 28% मार्केट शेयर हासिल किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 7. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, कीमत ₹32.58 लाख: MPV में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ 21.1kmpl का माइलेज, मारुति इन्विक्टो से मुकाबला टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने शुक्रवार (2 मई) को अपनी पॉपुलर हाईब्रिड कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का एक्सक्लूसिव एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि यह 21.1kmpl का माइलेज देती है। MPV का स्पेशल एडिशन फुली लोडेड ZX(O) हाइब्रिड वैरिएंट पर बेस्ड है और सिर्फ जुलाई-2025 तक बिक्री के लिए अवेलेबल रहेगा। टोयोटा ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपए रखी है, स्टैंडर्ड वैरिएंट से 1.24 लाख रुपए ज्यादा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
