अमेरिका के लेक्सिंग्टन में चर्च में फायरिंग, दो की मौत:2 घायल, हमलावर भी मारा गया; एयरपोर्ट पर पुलिस अफसर को गोली मारकर भागा था

अमेरिका के केंटकी स्थित लेक्सिंग्टन में रविवार को एक चर्च में फायरिंग में दो महिलाओं की मौत हो गई। दो पुरुष घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उन्होंने संदिग्ध हमलावर को भी गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हमलावर लेक्सिंगटन के ब्लू ग्रास एयरपोर्ट पर एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर भागा था। इसमें पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एयरपोर्ट पर फायरिंग से यात्रियों में भी दहशत फैल गई। संदिग्ध ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर गोली चलाई
अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिस कर्मी ने सुबह 11:30 बजे ब्लू ग्रास एयरपोर्ट के पास चेकिंग के लिए एक कार रोकी थी। तभी कार सवार संदिग्ध ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद संदिग्ध वहां से भाग गया। उसने एयरपोर्ट से लगभग 16 किलोमीटर दूर एक कार लूटी। वहां से लेक्सिंगटन के रिचमंड रोड बैपटिस्ट चर्च भाग गया और लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस चोरी की कार का लोकेशन ट्रैक करते हुए चर्च तक पहुंची और हमलावर को मार गिराया। अभी संदिग्ध का नाम औप उसकी उम्र पता नहीं चली है। पुलिस को आशंका, चर्च में लोगों को पहले से जानता था संदिग्ध पुलिस ने बताया कि संदिग्ध ने फायरिंग क्यों की, यह अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस बात के शक है कि वह चर्च में मौजूद कुछ लोगों को पहले से जानता था। लेक्सिंगटन पुलिस विभागीय नीतियों के अनुसार गोलीबारी की आंतरिक जांच होगी। एक महीने पहले दो अमेरिकी सांसदों को घर में घुसकर गोली मारी थी अमेरिका के मिनेसोटा में 14 जून को दो डेमोक्रेटिक सांसदों को उनके घरों में गोली मार दी गई थी। पहली घटना में डेमोक्रेटिक स्टेट रिप्रेजेंटेटिव मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क की मौत हो गई। वहीं, डेमोक्रेटिक स्टेट सीनेटर जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी येवेट को कई गोलियां मारी गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गई थे। पुलिस ने बताया था कि हमलावर बंदूकधारी पुलिस अधिकारी का हुलिया बनाकर आया था। उसकी वर्दी असली पुलिस की तरह थी। पुलिस ने उसकी कार जब्त की थी। पूरी खबर पढ़ें… मई में इजराइली दूतावास के 2 स्टाफ की हत्या हुई थी अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में 24 दिन पहले इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधी ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा लगाकर दोनों को नजदीक से गोली मारी है। घटना के वक्त दोनों कर्मचारी कैपिटल यहूदी म्यूजियम से बाहर निकल रहे थे। दोनों ने हाल ही में सगाई की थी और जल्द ही शादी करने वाले थे। पूरी खबर पढ़ें…

More From Author

इटली के जैनिक सिनर ने जीता विम्बलडन:पिछले 2 टाइटल जीतने वाले अल्काराज को हराया; 5 हफ्ते पहले पुराना बदला लिया

इंग्लैंड के 7 प्लेयर्स बोल्ड हुए:वोक्स ने राहुल का कैच छोड़ा, स्वीप शॉट खेलने में बोल्ड हुए हैरी ब्रूक; मोमेंट-रिकॉर्ड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *