अंबेडकर विवाद पर संसद के बाहर प्रदर्शन:राहुल-प्रियंका नीले कपड़े पहनकर पहुंचे; विरोध मार्च निकाला; कांग्रेस की मांग- शाह माफी मांगें

संसद के शीतकालीन सत्र का गुरूवार को 19वां दिन है। बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान को लेकर विवाद जारी है। विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर विरोध मार्च निकाला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीली कपड़े पहनकर पहुंचे। सदन के अंदर भी गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर हंगामा हो सकता है। 18 दिसंबर को भी लोकसभा और राज्यसभा में अंबेडकर के अपमान को लेकर हंगामा हुआ था। विपक्षी सांसदों ने सदन में जय भीम और माफी मांगो के नारे लगाए। इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। वहीं राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता अमित शाह के बयान की सिर्फ 10-12 सेकेंड की वीडियो क्लिप दिखाकर देश को गुमराह कर रहे और विवाद खड़ा कर रहे हैं।

More From Author

बांग्लादेश का अडाणी पर बिजली समझौते के उल्लंघन का आरोप:रॉयटर्स का दावा- भारत से मिलने वाला टैक्स बेनिफिट रोका

रेणु जोगी बोलीं- JCCJ का कांग्रेस में हो विलय:बैज को लिखा पत्र, कहा- हम कांग्रेसी विचारधारा के; सिंहदेव पक्ष में नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *